इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम प्लेऑफ तक पहुंच पाई थी. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में टीम ने पूरे सीजन बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन एलिमिनेटर से आगे नहीं बढ़ पाई. अब कप्तान केएल राहुल ब्रेक पर हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं.
केएल राहुल की इन्हीं तस्वीरों पर लोग मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं और मीम्स बना रहे हैं. केएल राहुल ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा कि उन्हें घूमना पसंद है. इसके साथ ही उन्होंने सोफे पर लेटे हुए फोटोज़ शेयर कीं.
केएल राहुल की इस फोटो पर लोगों ने मज़ेदार कमेंट्स किए. कुछ यूज़र्स ने लिखा कि क्या इसलिए एलिमिनिटेर से एलिमिनेट हो गए कि ट्रैवल कर सके. जबकि कुछ यूज़र्स ने लिखा कि ये बताओ सोफे पर जूते पहनकर क्यों बैठे हो.
Isiliye eliminator mein eliminate Ho Gaye taki travel kar sake?😂😂 pic.twitter.com/Q9H18Bjdzx
— ⁿ (@Aamir_Fighter) May 31, 2022
Kl Rahul even in big chases 😴 https://t.co/TQWrL8vFy4 pic.twitter.com/MGxdYDgsW8
— MBDUBIOUS (@MohunBaganjibon) May 31, 2022
बता दें कि केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेहतरीन खेल दिखाया. तो वह खुद भी रनों के मामले में काफी आगे रहे. केएल राहुल ने इस सीजन में 616 रन बनाए और ऑरेन्ज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर रहे.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
Traveling on the sofas https://t.co/uvwdSd1idH
— 313丶STAR (@AbbasR2r) May 31, 2022
And play for records not team pic.twitter.com/0Nwe16qQyw
— Abhishek karmodiya (@Abhishekkarmod1) May 31, 2022
You misspelt sleeping as travelling.
— Marwari_Choro (@Bishnoirajesh29) May 31, 2022
आईपीएल के बाद अब केएल राहुल अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए तैयार हैं. जहां वह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. विराट कोहली, रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल ही युवा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. भारत को 9 जून से अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलनी है.