इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) दुनिया की सबसे लोकप्रिय फुटबॉल लीगों में से एक है. भारत में भी इस लीग को पसंद करने वाले लोगों की भरमार है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्पिनर कुलदीप यादव भी इस लीग में भाग लेने वाली मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम को फॉलो करते हैं. वैसे मैनचेस्टर यूनाईटेड का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.
20 अप्रैल को खेल गए मैच में लिवरपूल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 4-0 से मात दे दी. कुलदीप यादव भी टीम के खराब प्रदर्शन के चलते खुद को ट्वीट करने से रोक नहीं पाए. कुलदीप ने लिखा, 'मैनचेस्टर यूनाईटेड का फुटबॉल पैटर्न इतना कष्टप्रद है. बैकलाइन काफी समय संघर्ष कर रही है. टीम दबाव बनाने के बजाय गेंद खो रही है.
एक क्रिकेट फैन को कुलदीप का यह ट्वीट पसंद नहीं आया उन्होंने जो कुलदीप को वह अन्य खेलों में सलाह देने के बजाय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दे डाली. उस फैन ने ट्वीट किया 'क्रिकेट पे ध्यान दे यहां ज्ञान मत बांट.' यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
कुलदीप ने फैन को जवाब देते हुए कहा था, 'हां हां ओके भाई.' अब कुलदीप ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपने प्रदर्शन से फैन को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
कुलदीप यादव मौजूदा सीजन में अबतक छह मैचों में 14.31 की एवरेज से 13 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. अस दौरान कुलदीप अपनी गुगली बॉल से बल्लेबाजों को चकमा देने में कामयाब रहे हैं. मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने हाल ही में 27 वर्षीय कुलदीप की जमकर तारीफ की थी. पंजाब किंग्स के खिलाफ दिल्ली के पिछले गेम में कुलदीप ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला.