इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच हुआ. दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की. मैच के दौरान शुरुआत में ही कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. ऐसा ही एक वाकया हुआ जब दिल्ली के ललित यादव ने अपनी पहली बॉल पर ही ऊंचा शॉट मारा और आउट हो गए. लेकिन उनकी किस्मत ने यहां साथ दिया. पूरा मसला समझिए...
ये वाक्या दिल्ली कैपिटल्स की पारी के पांचवें ओवर में हुआ, जब अर्शदीप सिंह की आखिरी बॉल पर ललित यादव स्ट्राइक पर थे. ललित ने शॉट मारा और बॉल बाउंड्री के पास गई. वहां फील्डिंग कर रहे जॉनी बेयरस्टो काफी दूर से दौड़ते हुए आए और छलांग लगाकर एक बेहतरीन कैच पकड़ी. जॉनी बेयरस्टो की गिनती बेहतरीन फील्डर्स में नहीं होती है.
उसके बाद भी यह कैच काफी शानदार था, ललित यादव की यह पहली बॉल थी और वह गोल्डन डक पर आउट होकर वापस लौट ही रहे थे. लेकिन तभी सायरन बज उठा और थर्ड अंपायर ने इस बॉल को नो-बॉल घोषित कर दिया. यहां पर पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा और जॉनी बेयरस्टो भी निराश हुए.
ललित यादव की बात करें तो उन्होंने इस पारी में कुल 21 बॉल खेलीं और 24 रन बनाए. जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा. ललित यादव को बाद में अर्शदीप सिंह ने ही कैच आउट करवाया.
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मैच काफी अहम है. क्योंकि पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाला यह मैच ही प्लेऑफ का रास्ता तय करेगा. यही कारण है कि दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए जी-जान लगाए हुए हैं.