scorecardresearch
 

Lasith Malinga on Mumbai Indians: मुंबई की लगातार हार... राजस्थान रॉयल्स के लसिथ मलिंगा ने लिखा स्पेशल मैसेज

मुंबई इंडियंस ने IPL 2022 सीजन में अब तक 6 मैच खेले और सभी में हार मिली है. टीम का अगला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 21 अप्रैल को होगा...

Advertisement
X
Lasith Malinga (@rajasthanroyals)
Lasith Malinga (@rajasthanroyals)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 सीजन में मुंबई की खराब शुरुआत
  • MI टीम को लगातार शुरुआती 6 मैच में हार मिली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस (MI) की 2022 सीजन में आकर हालत बेहद खराब हो गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने आईपीएल इतिहास में पहली बार अपने लगातार शुरुआती 6 मैच गंवाए हैं. मौजूदा सीजन में मुंबई की जीत का खाता तक नहीं खुल सका है.

Advertisement

मुंबई के इस प्रदर्शन पर फैन्स ही नहीं, बल्कि दिग्गज खिलाड़ी भी हैरान हैं. इसी बीच श्रीलंका के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने मुंबई टीम के लिए एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि मुंबई टीम को कमजोर ना समझें. यह टीम वापसी के लिए पहचानी जाती है.

मुंबई टीम में वापसी करने की काबिलियत

मलिंगा ने ट्वीट किया, 'मुंबई टीम हमेशा वापसी के लिए पहचानी जाती है. इस साल यह टीम प्लेऑफ में पहुंचती है या नहीं, यह बात अलग है, लेकिन आप इस टीम से सीजन का बेहतर अंत करने की उम्मीद कर सकते हैं. इस टीम में ऐसे बेहतरीन प्लेयर और सपोर्ट स्टाफ हैं, जिनमें वापसी करने की काबिलियत है.'

लसिथ मलिंगा इस आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के बॉलिंग कोच हैं. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट करियर में 122 आईपीएल मैच खेले थे, जिनमें 170 विकेट झटके थे. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.14 का रहा था.

Advertisement

मुंबई टीम का अगला मैच चेन्नई से होगा

दरअसल, मुंबई इंडियंस ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक 6 मैच खेले हैं और सभी में उसे हार झेलनी पड़ी है. सीजन में मुंबई को अब तक दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने शिकस्त दी है. टीम का अगला यानी 7वां मैच अपनी चिरप्रतिद्वंद्वी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा. यह मुकाबला 21 अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई ने भी अब तक 5 में से सिर्फ एक ही मैच जीता है.

 

Advertisement
Advertisement