scorecardresearch
 

Liam Livingstone IPL 2022: 11.50 करोड़ में बिके थे लियाम लिविंगस्टोन, CSK के खिलाफ मचाई तबाही, उड़ाए 5 छक्के

पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेली. मेगा ऑक्शन में लियाम को अपनी टीम में करने के लिए पंजाब किंग्स ने बड़ी कीमत चुकाई थी.

Advertisement
X
Liam Livingstone (@IPL)
Liam Livingstone (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स में मुकाबला
  • लियाम लिविंगस्टोन ने खेली धमाकेदार पारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. पंजाब की ओर से खेल रहे लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने पूरी पैसा वसूल पारी खेली और सिर्फ 32 बॉल में 60 रन बना दिए. 

Advertisement

लियाम ने अपनी पारी में 5 चौके लगाए और 6 छक्के जड़े. पंजाब किंग्स को शुरुआत में दो झटके जल्दी लगे थे, जिसके बाद चौथे नंबर पर लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी करने आए. क्रीज़ पर आते ही लियाम ने अपने अंदाज़ में बल्लेबाजी शुरू की. 

यहां क्लिक कर देखें लियाम लिविंगस्टोन की पूरी पारी

एक ही ओवर में बनाए थे 26 रन

लियाम लिविंगस्टोन ने चेन्नई सुपर किंग्स के मुकेश चौधरी के खिलाफ एक ही ओवर में 26 रन भी बनाए. पंजाब किंग्स की पारी के पांचवें ओवर में मुकेश चौधरी जब बॉलिंग करने आए, तब लियाम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और एक ही ओवर में दो छक्के, तीन चौके जमा दिए. 

•    4.1 ओवर- 6 रन
•    4.2 ओवर- 0 रन
•    4.3 ओवर- 4 रन
•    4.4 ओवर- वाइड
•    4.4 ओवर- वाइड
•    4.4 ओवर- 4 रन
•    4.5 ओवर- 4 रन
•    4.6 ओवर- 6 रन

Advertisement

आपको बता दें कि इंग्लैंड के प्लेयर लियाम लिविंगस्टोन ने पिछले कुछ साल में टी-20 क्रिकेट में अपना नाम काफी कमाया है और धुआंधार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन में लियाम लिविंगस्टोन पर पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ रुपये का दांव लगाया था. 

अगर लियाम लिविंगस्टोन के आईपीएल की बात करें तो उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में सिर्फ 12 ही मैच खेले हैं. इनमें उनके नाम 210 रन हैं, रविवार को खेली गई 60 रनों की पारी लियाम लिविंगस्टोन की आईपीएल में सबसे बड़ी पारी है. 

 

Advertisement
Advertisement