इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शनिवार को हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 75 रनों से हराया है. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का स्कोर बनाया था, जवाब में कोलकाता की टीम सिर्फ 101 रनों पर ऑलआउट हो गई.
कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी कितनी खराब रही, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम 15 ओवर भी नहीं खेल पाई. 14.3 ओवर में KKR की पूरी टीम ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने ही दहाई का आंकड़ा पार किया.
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आंद्रे रसेल ने 19 बॉल में 45 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे. उनके अलावा एरोन फिंच (14 रन), सुनील नरेन (22 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए.
ऐसे गिरे कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेट-
पहला विकेट- बाबा इंद्रजीत 1-0
दूसरा विकेट- श्रेयस अय्यर 2-11
तीसरा विकेट- एरोन फिंच 3-23
चौथा विकेट- नीतीश राणा 4-25
पांचवां विकेट- रिंकू सिंह 5-69
छठा विकेट- आंद्रे रसेल 6-85
सातवां विकेट- अंकुर रॉय 7-85
आठवां विकेट- सुनील नरेन 8-99
नौवां विकेट- टिम साउदी 9-99
दसवां विकेट- हर्षित राणा 10-101
अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम को शुरुआत में झटका लगा था जब कप्तान केएल राहुल डायमंड डक पर ही आउट हो गए थे. हालांकि, उनके बाद क्विटंन डि कॉक ने 50 रन, दीपक हुड्डा ने 41 रनों की पारी खेली. लखनऊ के लिए आखिरी में मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर ने धमाल मचाया. दोनों खिलाड़ियों ने 19वें ओवर में 5 छक्के जड़े और 30 रन बटोरे.
इस मैच के बाद अगर प्वाइंट टेबल पर नज़र डालें तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम नंबर एक पर पहुंच गई है. लखनऊ के 11 मैच में 8 जीत के साथ 16 प्वाइंट हैं, उनके बाद गुजरात टाइटन्स की टीम नंबर दो पर है जिनके 8 जीत के बाद 16 प्वाइंट हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो 11 मैच में 4 जीत के साथ 8 प्वाइंट हैं. ऐसे में टीम का अब प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन ही है.