इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम आमने-सामने है. हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया है यानी केएल राहुल की टीम बल्लेबाजी करेगी.
लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें...
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बढ़िया खबर यह है कि टीम में वेस्टइंडीज़ के टॉप ऑलराउंडर जेसन होल्डर की वापसी हुई है. कप्तान केएल राहुल ने भी मैच के वक्त कहा कि होल्डर का आना टीम के लिए अच्छा है, क्योंकि मौजूदा वक्त के बेस्ट खिलाड़ियों में स एक हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, मनीष पांडे, इवन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाइ, रवि बिश्नोई, आवेश खान
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडन मर्करम, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक
आपको बता दें कि अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद ने एक ही मैच खेला है, जिसमें टीम की हार हुई थी. वहीं अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम ने दो मैच खेले हैं और जिसमें एक में जीत, एक में हार हुई है.