लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने सोमवार को पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना मैच खेला. गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ उतरी लखनऊ की टीम ने अपनी पहली ही बॉल पर विकेट गंवा दिया, कप्तान केएल राहुल बिना खाता खोले हुए मोहम्मद शमी का शिकार हुए.
लखनऊ सुपर जायंट्स की पावरप्ले में हालत काफी खराब रही और स्कोर चार विकेट पर 29 रन हो गया था. लेकिन बाद में दीपक हुड्डा ने लखनऊ टीम के लिए मोर्चा संभाला और अपनी टीम की लाज बचा ली. दीपक हुड्डा ने अपनी पारी में 41 बॉल में 55 रन बनाए.
दीपक हुड्डा ने पहले आयुष बडोनी के साथ मिलकर पारी को संभाला और उसके बाद रनों की रफ्तार बढ़ा दी. दीपक हुड्डा ने अपनी पारी में 6 चौके जमाए और 2 छक्के भी मारे. हुड्डा ने आयुष के साथ मिलकर 68 बॉल में 87 रनों की पार्टनरशिप की.
दीपक हुड्डा के अलावा 22 साल के आयुष बडोनी ने भी दमदार पारी खेली और अपनी टीम के लिए डेब्यू करते हुए ही फिफ्टी जड़ी. आयुष ने 41 बॉल में 54 रन बनाए, धीमी शुरुआत करने के बाद आयुष ने अपने हाथ खेले और 3 छक्के, 4 चौके भी जमाए.
लखनऊ ने पावरप्ले में ऐसे खोए विकेट
• 1-0 0.1 ओवर- केएल राहुल आउट
• 2-13 2.3 ओवर- क्विंटन डि कॉक आउट
• 3-20 3.3 ओवर- इवन लुईस आउट
• 4-29 4.3 ओवर- मनीष पांडे आउट
आपको बता दें कि इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीता था, जिसके बाद लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. शुरुआती दस ओवर में लखनऊ का स्कोर सिर्फ 47 पर चार विकेट था, लेकिन बाद में दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी और क्रुणाल पंड्या की बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ का स्कोर 158 तक पहुंच पाया.