इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं और अभी भी टीमों में प्लेयर्स का आना-जाना लगा हुआ है. पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को आईपीएल से पहले झटका लगा था और इंग्लैंड के पेसर मार्क वुड ने आईपीएल से बाहर हो गए थे.
अब खबर है कि मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स अपने साथ बांग्लादेश के पेसर तस्कीन अहमद को अपने साथ जोड़ सकती है. बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंटस के मेंटर गौतम गंभीर ने रविवार को ही ढाका में इसको लेकर फोन किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौतम गंभीर ने तस्कीन अहमद को पूरे सीजन के लिए साइन करने का प्रपोज़ल दिया है. तस्कीन अहमद अगर इसको स्वीकारते हैं, तो उन्हें तुरंत ही बांग्लादेश से रवाना होना होगा. हालांकि, अगर तस्कीन अहमद आईपीएल में आने के लिए राज़ी होते हैं तो उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ को छोड़ना होगा.
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंग्लैंड के पेसर मार्क वुड को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. चोट के चलते ऐन मौके पर मार्क वुड ने अपना नाम आईपीएल से वापस ले लिया था. यही कारण है कि लखनऊ सुपर जायंट्स को एक पेस बॉलर की तलाश है.
अगर लखनऊ के स्क्वॉड में बॉलर को देखें, तो उनके पास आवेश खान, अंकित राजपूत, दुष्मंता चामीरा, शाहबाज़ नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव हैं. मार्क वुड विदेशी बॉलर हैं, ऐसे में तस्कीन अहमद उनके लिए सटीक रिप्लेसमेंट हो सकते हैं.