इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच का असर प्लेऑफ पर पड़ेगा, लेकिन यहां पर एक विवाद हो गया. गुजरात टाइटन्स के मैथ्यू वेड (Matthew Wade) आउट दिए जाने पर इतना खफा हो गए कि ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद उन्होंने तोड़फोड़ करना शुरू कर दी.
गुजरात टाइटन्स की पारी के छठे ओवर में जब ग्लेन मैक्सवेल बॉलिंग करने आए तब दूसरी बॉल पर मैथ्यू वेड LBW आउट हुए. ग्लेन मैक्सवेल की लेंथ बॉल पर मैथ्यू वेड स्वीप खेलने लगे थे, लेकिन बॉल सीधा पैड पर लगी. फील्ड अंपायर ने इसे आउट दिया था.
Mathew Wade breaking stuff in anger inside dressing room 😱 pic.twitter.com/R77PvyawSU
— Dy tweets (@Tweets_dy_) May 19, 2022
मैथ्यू वेड ने यहां रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद भी इसे आउट ही करार दिया. यहां पर ही मैथ्यू वेड खफा हो गए, पहले उन्होंने बॉलर ग्लेन मैक्सवेल से बात की. बाद में पवेलियन जाते वक्त उन्हें विराट कोहली के साथ बात करते हुए देखा गया.
यहां क्लिक कर देखें मैथ्यू वेड को कैसे दिया गया था आउट
Angry Mathew Wade after his dismissal #Wade #IPL2022 #IPL #RCBvsGT
— Bobby (@bobby5600) May 19, 2022
📸: Disney+Hotstar pic.twitter.com/mrNXSc0alP
लेकिन बवाल तब हुआ, जब मैथ्यू वेड ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने गुस्से में हेलमेट फेंक कर मारा, इसके बाद बल्ला भी जमीन पर पटका. यहां तक कि मैथ्यू वेड बल्ले से कई चीज़ों को तोड़ते हुए भी दिखाई दिए. मैथ्यू वेड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है.
आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और प्वाइंट टेबल में नंबर-1 पर है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यह मैच काफी अहम है, क्योंकि अगर वह जीत जाती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी.
अगर मैथ्यू वेड की बात करें तो वह इसी साल गुजरात टाइटन्स के साथ जुड़े हैं और काफी वक्त के बाद उनकी आईपीएल में वापसी हुई है. मैथ्यू वेड इस सीजन में फेल साबित हुए हैं, अभी तक खेले गए 8 मैच में मैथ्यू वेड सिर्फ 114 रन ही बना पाए हैं. गुजरात टाइटन्स ने उन्हें 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था.