scorecardresearch
 

Matthew Wade IPL 2022: खराब फॉर्म से जूझ रहा ये क्रिकेटर, बचाव में वाइफ ने दिया ये बयान

मैथ्यू वेड को आईपीएल 2022 की नीलामी में गुजरात टाइटन्स (GT) ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में बल्ले से तरह फेल रहे हैं.

Advertisement
X
मैथ्यू वेड और जूलिया
मैथ्यू वेड और जूलिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात टाइटन्स का पार्ट हैं वेड
  • आईपीएल 2022 में रहे हैं फ्लॉप

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वेड मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए 9 मुकाबलों में महज 149 रन बना पाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 16.56 और स्ट्राइक रेट 116.41 का रहा है. वेड के खराब खेल का टीम पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है और वह फाइनल का टिकट कटा चुकी है.

Advertisement

अब मैथ्यू वेड की पत्नी जूलिया बैरी ने इस क्रिकेटर को लेकर कुछ दिलचस्प जानकारियां साझा की हैं. जूलिया ने कहा है कि मैदान पर वेड का स्वभाव घर से बिल्कुल अलग है. जूलिया ने खेल के प्रति अपने पति के समर्पण की जमकर तारीफ की है. जूलिया ने यह भी बताया कि कैसे समय के साथ-साथ दोनों का रिश्ता मजबूत हुआ है. वेड अपनी दूसरी बेटी के जन्म लेने के चार दिन बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ गए थे, जिससे पता चलता है कि वह अपने खेल के प्रति कितने समर्पित हैं.

जूलिया ने कही ये बात

जूलिया ने फ्रेंचाइजी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा, 'क्रिकेट की पिच पर मैथ्यू वेड का स्वभाव घर से अलग है. मैथ्यू वेड बतौर क्रिकेटर जीतने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. मैथ्यू वेड सबसे अच्छे दोस्त, फैमिली मैन एवं लवर हैं. वह मुझे सपोर्ट करते हैं और वह मेरा सबसे बड़ा मोटिवेटर हैं. क्रिकेट में उनके लिए निश्चित रूप से कठिन क्षण थे, लेकिन इसने हमें एक साथ लाने के लिए मदद किया.'

Advertisement

2.40 करोड़ में बिके थे वेड

वेड ने साल 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. इसके कुछ दिनों बाद उनका वनडे डेब्यू भी हुआ था, जब उन्हें भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया. वेड का टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने सीरीज के दौरान अपना पहला टेस्ट शतक भी बनाया था. वेड को आईपीएल 2022 की नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था.

 

Advertisement
Advertisement