scorecardresearch
 

MI Vs LSG Playing 11 IPL 2022: क्या अर्जुन तेंदुलकर कर रहे हैं डेब्यू? जानें लखनऊ-मुंबई की प्लेइंग-11

आईपीएल 2022 में 16 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने हैं. मुंबई इंडियंस ने इस मैच में टॉस जीता है और बॉलिंग का फैसला लिया है.

Advertisement
X
Arjun Tendulkar (@IPL)
Arjun Tendulkar (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 में लखनऊ-मुंबई की जंग
  • मुंबई ने टॉस जीता, पहले लखनऊ की बैटिंग

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार (16 अप्रैल) को दो मुकाबले हैं. पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने हैं. पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई को अभी तक इस सीजन में एक भी जीत नहीं मिली है, ऐसे में कप्तान रोहित चाहेंगे कि वह लखनऊ के खिलाफ जीत का खाता खोलें. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. कृष्णप्पा गौतम इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, जबकि मनीष पांडे को मौता मिला है. 

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, दुष्मंता चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, फैबिएन एलेन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स 

बता दें कि इस मैच से पहले कयास लग रहा था कि अर्जुन तेंदुलकर इस मैच में खेल सकते हैं. मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अर्जुन तेंदुलकर की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सारा तेंदुलकर ने कमेंट भी किया था. ऐसे में फैन्स को लगा कि अर्जुन इस मैच में खेल सकते हैं, हालांकि ऐसा नहीं हुआ है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement