इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार (16 अप्रैल) को दो मुकाबले हैं. पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने हैं. पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई को अभी तक इस सीजन में एक भी जीत नहीं मिली है, ऐसे में कप्तान रोहित चाहेंगे कि वह लखनऊ के खिलाफ जीत का खाता खोलें.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. कृष्णप्पा गौतम इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, जबकि मनीष पांडे को मौता मिला है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, दुष्मंता चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, फैबिएन एलेन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स
बता दें कि इस मैच से पहले कयास लग रहा था कि अर्जुन तेंदुलकर इस मैच में खेल सकते हैं. मुंबई इंडियंस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अर्जुन तेंदुलकर की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सारा तेंदुलकर ने कमेंट भी किया था. ऐसे में फैन्स को लगा कि अर्जुन इस मैच में खेल सकते हैं, हालांकि ऐसा नहीं हुआ है.