इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने हैं. लगातार चार मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस के लिए आज आर-पार की जंग है. वहीं, पंजाब किंग्स भी एक ब्रेक के बाद वापस लौट रही है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता है और पंजाब किंग्स की पहले बल्लेबाजी है. मुंबई इंडियंस ने इस मैच में एक बदलाव किया है और टायमल मिल्स की वापसी हुई है. जबकि रमनदीप सिंह को बाहर किया गया है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स, बसिल थाम्पी
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टॉ, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ओडिएन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह
दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में अभी तक मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई इंडियंस ने 15 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स 13 मैच जीत पाई हैं. अगर साल 2019 से अबतक की बात करें तो कांटे की टक्कर देखने को मिली है और दोनों टीमों ने 3-3 मैच जीते हैं.