scorecardresearch
 

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या की निकल पड़ी! इस दिग्गज ने की टीम इंडिया का कप्तान बनाने की मांग

हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2022 में 44.27 की औसत से 487 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे. हार्दिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह मिली है.

Advertisement
X
Hardik Pandya (@IPL)
Hardik Pandya (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात टाइटन्स ने डेब्यू सीजन में किया धमाल
  • कप्तान हार्दिक पंड्या ने किया शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स की जीत के हीरो कप्तान हार्दिक पंड्या रहे. हार्दिक ने कप्तानी के साथ ही बैट और बॉल से अपनी चमक बिखेरी. फाइनल मुकाबले में तो हार्दिक का फॉर्म अपने चरम पर था. फाइनल में हार्दिक ने पहले तीन अहम विकेट लिए और फिर 30 गेंदों में 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को पहला आईपीएल खिताब जिताने में मदद की.

Advertisement

हार्दिक पंड्या की शानदार कप्तानी का हर कोई फैन बन गया है.  पांड्या की कप्तानी से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी प्रभावित है. वॉन ने आने वाले समय में हार्दिक को कप्तान बनाने की वकालत की है. वॉन ने ट्वीट किया, नई फ्रेंचाइजी द्वारा यह हासिल की गई शानदार उपलब्धि है. यदि भारत को एक दो-साल में कप्तान चुनने की आवश्यकता होती है, तो वह हार्दिक पंड्या का सपोर्ट करेंगे.'

हार्दिक ने आईपीएल 2022 में 15 मैचों में 44.27 की औसत से 487 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे. हार्दिक गुजरात के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. हार्दिक नें गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 27.75 की एवरेज से कुल आठ विकेट चटकाए. हार्दिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह मिली है.

Advertisement

गुजरात टाइटन्स ने किया रोड शो

उधर गुजरात टाइटन्स ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का जश्न खास अंदाज में मनाया है. टीम के प्लेयर्स ने अहमदाबाद में रोड शो कर अपने फैंस और सपोर्ट्स का आभार जताया. यह रोड शो उस्मानपुरा रिवरफ्रंट से शुरू होकर विश्वकुंज रिवरफ्रंट पर जाकर खत्म हुआ.

माइकल वॉन की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर अपने कमेंट्स के जरिए सुर्खियों में रहते हैं. दाएं हाथ के इस इंग्लिश बल्लेबाज ने 86 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले लेकिन वह कभी भी शतकीय आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए. वॉन ने ओडीआई क्रिकेट में  27.15 की औसत से 1982 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 90 रन रहा. माइकल वॉन का टेस्ट क्रिकेट में काफी  शानदार रिकॉर्ड है, जहां उन्होंने 147 पारियों में 41.44 की औसत से 5719 रन बनाए. वॉन ने टेस्ट मैचों में 18 शतक लगाए थे.

 

Advertisement
Advertisement