आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं. टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिचेल मार्श की सीटी वैल्यू 17 बताई गई. ऐसे में अब दिल्ली कैपिटल्स के अगले मुकाबले को लेकर संशय पैदा होने लगा है
दिल्ली-पंजाब मैच को लेकर कल निर्णय
बीसीसीआई और आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य कल (मंगलवार) इस बात को लेकर फैसला करेंगे कि पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला आयोजित होगा या नहीं. गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) को अपना अगला मुकाबला 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा.
इससे पहले बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'मिचेल मार्श का आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आया है और वही सबसे विश्वसनीय टेस्ट होता है. मिचेल मार्श दिल्ली टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के संपर्क में थे और रिहैब प्रक्रिया को पूरा कर रहे थे. इसी वजह से उनमें कुछ लक्षण पाए गए थे.' इन मामलों के सामने आने के बाद पूरी दिल्ली टीम क्वारंटीन में चली गई थी.
पिछला सीजन भी रहा था प्रभावित
कोरोना महामारी के चलते आईपीएल 2021 काफी प्रभावित हुआ था. 4 मई 2021 को आईपीएल के उस सीजन को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था. यह घोषणा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद की गई थी.
उस दौरान लीग के स्थगित होने के समय तक कुल 29 लीग मैचों का आयोजन हुआ था. बाद में बीसीसीआई ने बाकी बचे मुकाबलों को यूएई में सफलतापूर्वक आयोजित किया.