scorecardresearch
 

IPL 2022: ऋषभ पंत की दिल्ली टीम को बड़ा झटका, यह स्टार प्लेयर चोटिल, खेलना मुश्किल

IPL 2022 में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम को एक बड़ा झटका लगा है. उनका एक स्टार प्लेयर चोटिल हो गया है. अब टूर्नामेंट में खेलना भी मुश्किल है...

Advertisement
X
Mitchell Marsh (Twitter)
Mitchell Marsh (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में दिल्ली टीम को बड़ा झटका
  • चोटिल मिचेल मार्श हो सकते हैं लीग से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज हो चुका है. कई विदेशी खिलाड़ी इंटरनेशनल सीरीज के चलते अब तक अपनी आईपीएल टीम से नहीं जुड़े हैं. इसी बीच ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम को एक बड़ा झटका लगा है.

Advertisement

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श चोटिल होकर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. मार्श इस समय कूल्हे की चोट से जूझ रहे हैं. उन्हें पाकिस्तान सीरीज के बाद आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली टीम की तरफ से खेलना था. इसके लिए मार्श को 6 अप्रैल को दिल्ली टीम से जुड़ना था.

दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 6.5 करोड़ रुपए में खरीदा था

दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने 30 साल के मार्श को आईपीएल मेगा ऑक्शन में खरीदा था. इसके लिए टीम ने 6.5 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान एरॉन फिंच ने सोमवार को कहा कि मार्श रविवार को फील्डिंग की प्रैक्टिस करते समय चोटिल हो गए थे. उनका स्कैन कराया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा गया है.

फिंच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘उनके (मार्श) कूल्हे में चोट लगी है. हमें लगता है कि वह प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि उनकी स्थिति कैसी है, लेकिन कल (रविवार) जिस तरह से उनकी स्थिति थी मुझे नहीं लगता कि वह इस सीरीज में खेल पाएंगे.’’

Advertisement

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज मंगलवार को शुरू होगी. इसके बाद दोनों टीम के बीच 5 अप्रैल को एकमात्र टी20 मैच खेला जाएगा. मार्श ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में 627 रन बनाकर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन का ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड बनाया था.

 

Advertisement
Advertisement