इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पांचवी हार झेलनी पड़ी है. रविवार को ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने छह रन से हरा दिया. दिल्ली की टीम नौ मुकाबलों में चार जीत के साथ अंकतालिका में छठे स्थान पर है.
इस मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिशेल मार्श सुर्खियों में रहे. दरअसल, कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर मार्श ने कट करने का प्रयास किया, लेकिन वह पूरी तरह चूक गए. विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने गेंद को लपकने के बाद जोरदार अपील की और अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया. मार्श को भी लगा कि गेंद बल्ले पर लगकर विकेटकीपर के पास पहुंची है, इसलिए उन्होंने डीआरएस नहीं लेने का फैसला किया.
लेकिन अल्ट्रा एज में साफ दिखाई दिया कि गेंद बल्ले से नहीं लगी है. ऐसे में मार्श यदि रिव्यू लेते तो वह बाल-बाल बच जाते. मार्श के रिव्यू नहीं लेने पर टीम डगआउट में बैठे दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग भी हैरान रह गए. मार्श ने 20 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके एवं तीन छक्के शामिल रहे. मार्श का रिव्यू नहीं लेना दिल्ली को बाद में काफी भारी पड़ा.
वसीम जाफर ने लिए मजे
मार्श का रिव्यू नहीं लेना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन चुका है. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने मार्श को ट्रोल करने के लिए एक मजेदार मीम साझा किया. बॉलीवुड फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस से प्रेरणा लेते हुए जाफर ने अपने मीम में रिकी पोंटिंग को भी शामिल किया.
ऐसा रहा मुकाबला...
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 195 रन बनाए थे. केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 77 और दीपक हुड्डा ने 52 रनों का शानदार योगदान दिया.दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शार्दुल ठाकुर ने सभी तीन विकेट चटकाए.
जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 189 रन ही बना सकी. ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 और अक्षर पटेल ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मोहसिन खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.