भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का कहना है कि उन्हें 2019 के खराब आईपीएल सीजन के बाद क्रिकेट छोड़कर अपने पिता के साथ ऑटो चलाने के लिए कहा गया था. ऐसे मुश्किल समय में एमएस धोनी की सलाह सिराज के काम आई थी. सिराज के नौ मैचों में लगभग 10 की इकॉनोमी रेट के साथ सात विकेट उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के उस सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन को दर्शाते हैं.
2019 के सीजन में आरसीबी ने शुरुआत में लगातार छह मुकाबले गंवाए और वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी. उस सीजन मोहम्मद सिराज का सबसे खराब प्रदर्शन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आया, जब उन्हें 2.2 ओवर में पांच छक्के समेत 36 रन लुटाए. इस दौरान उन्होंने दो बीमर भी डाले, जिसके चलते सिराज को बॉलिंग अटैक से हटाने पर कप्तान कोहली को विवश होना पड़ा.
सिराज ने आरसीबी पॉडकास्ट पर बताया, 'जब मैंने केकेआर के खिलाफ उन दो बीमरों पर बोल्ड किया, तो लोगों ने कहा कि 'क्रिकेट छोड़कर वापस जाओ और अपने पिता के साथ ऑटो चलाओ.' ऐसी बहुत सारी टिप्पणियां आई थीं. लोग इस सब के पीछे के संघर्ष को नहीं देखते हैं. लेकिन मुझे याद है जब मैं पहली बार चुना गया था कि कैसे माही भाई (एमएस धोनी) ने मुझसे कहा था कि लोगों को मेरे बारे में जो कुछ कह रहे हैं, उसे बिल्कुल न सुनें.'
क्लिक करें- T-20 World Cup, India Vs Pakistan: सिर्फ एक घंटे में ही बिक गए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के सभी टिकट
सिराज ने कहा, 'आज आप अच्छा करते हैं तो आपकी प्रशंसा करेंगे, जब आप नहीं करेंगे तो लोग आपको गाली देंगे. इसलिए इसे कभी भी गंभीरता से न लें. हां, वही लोग जिन्होंने मुझे बार-बार ट्रोल किया था वे कहते हैं कि तुम सबसे अच्छे गेंदबाज हो भाई. मुझे किसी की राय नहीं चाहिए. मैं वही सिराज हूं जो मैं तब था.'
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान उन्हें एक व्यक्तिगत क्षति का सामना करना पड़ा, जब सिराज ने अपने पिता को खो दिया. कोविड-19 महामारी के कारण यात्रा प्रतिबंधों के चलते सिराज अपने पिता को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए रवाना होने से पहले नहीं देख सके. उस दौरान सिराज ने यूएई में आईपीएल के समापन के बाद टीम के साथ सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी थी.
सिराज ने कहा, 'पिताजी की तबीयत 2020 में ठीक नहीं थी. इसलिए जब भी मैं उनसे बात करता था, हम हमेशा कॉल पर रोते रहते थे. इसलिए मैंने उनसे ज्यादा बात नहीं की क्योंकि वह रोते रहते थे और इससे मैं बहुत असहाय महसूस करता था.
उन्होंने कहा, 'जब आईपीएल खत्म हुआ, तो किसी ने मुझे नहीं बताया कि पिताजी इतने गंभीर रूप से बीमार थे. जब भी मैंने फोन किया या पूछा तो परिवारवाले कहते थे कि वह सो रहे हैं या आराम कर रहे हैं. मैं उनसे कहूंगा कि ठीक है, उन्हें परेशान मत करो. जब मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंचा तो मुझे पता चला कि पापा की हालत इतनी गंभीर है.'
27 वर्षीय सिराज ने तब से एक लंबा सफर तय किया है. 2022 के सीजन के लिए फ्रेंचाइजी की ओर से रिटेन किए गए तीन खिलाड़ियों में सिराज का भी नाम शामिल है. वैसे आरसीबी को अब भी इस आकर्षक लीग में अपने पहले खिताब का इंतजार है. 2020 के आईपीएल सीजन में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान भारत के लिए पदार्पण किया. ऐतिहासिक गाबा टेस्ट में पांच विकेट लेकर उन्होंने टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की की.