scorecardresearch
 

Most Ducks in IPL 2022: ये प्लेयर हुए सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट, विराट कोहली का भी नाम शामिल

आईपीएल 2022 के दौरान कई रिकॉर्ड बने, इन्हीं में से एक सबसे ज्यादा बार ज़ीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड भी है. इस लिस्ट में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी नाम शामिल है...

Advertisement
X
Virat Kohli (Photo: PTI)
Virat Kohli (Photo: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 का सीजन हुआ खत्म
  • जीरो पर सबसे ज्यादा बार कौन हुआ OUT?

इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) खत्म हो गया है और अब फैन्स को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज़ का इंतज़ार है. आईपीएल का 15वां सीजन खत्म होने पर दिलचस्प आंकड़े सामने आ रहे हैं, ऐसा ही एक आंकड़ा है सीजन में सबसे ज्यादा बार ज़ीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट. हैरान करने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का भी नाम है. 

Advertisement

आईपीएल 2022 में इस बार बल्लेबाजी में कई रिकॉर्ड बने, लेकिन अगर सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के टिम साउदी सबसे ज्यादा यानी तीन बार ज़ीरो पर आउट हुए. कुल 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस सीजन में ज़ीरो के स्कोर पर आउट हुए हैं. 

ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा बार ज़ीरो पर आउट हुए
•    टिम साउदी (KKR)- 3 बार
•    अनुज रावत (RCB)- 3 बार
•    राशिद खान (GT)- 3 बार
•    सुनील नरेन (KKR)- 3 बार
•    केएल राहुल (LSG)- 3 बार
•    विराट कोहली (RCB)- 3 बार

आपको बता दें कि विराट कोहली इस सीजन में तीन बार ज़ीरो पर आउट हुए और ये तीनों ही बार गोल्डन डक ही था. यानी अपनी पारी की पहली ही बॉल पर वह आउट हो गए थे. इनमें से दो बार तो वह लगातार दो पारियों में गोल्डन डक का शिकार हुए थे. 

विराट कोहली के लिए यह सीज़न काफी संघर्ष वाला रहा. इस बार उन्होंने कुल 16 मैच खेले, जिसमें विराट कोहली के नाम 341 रन रहे. विराट का औसत 22.73 का रहा. कोहली ने पूरे सीजन में सिर्फ 2 ही अर्धशतक जमाए. 2018 के बाद पहली बार हुआ जब विराट कोहली ने किसी आईपीएल सीजन में 400 से कम रन बनाए.  

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement