IPL Mega Auction 2022: बेंगलुरु में हुई इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) के लिए मेगा ऑक्शन खत्म हो गई है. सभी 10 टीमों ने अपनी रणनीति के मुताबिक खिलाड़ियों को खरीद लिया है. इसी के साथ यह भी तय हो गया है कि आईपीएल 2022 सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन होंगे.
दरअसल, मेगा ऑक्शन के बाद अब ओवरऑल आईपीएल में केएल राहुल सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले राहुल ने टीम का साथ छोड़ दिया था. इसके बाद लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) ने उन्हें 17 करोड़ रुपए में अपनी टीम में नीलामी से पहले ही ड्राफ्ट के जरिए शामिल कर लिया था.
रोहित, पंत और जडेजा दूसरे नंबर पर
सबसे महंगे प्लेयर के मामले में राहुल ने विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. केएल राहुल के बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कैप्टन ऋषभ पंत और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रवींद्र जडेजा हैं. इन तीनों को उनकी टीम ने 16-16 करोड़ रुपए में रिटेन किया.
नीलामी में सबसे महंगे बिके
यदि मेगा ऑक्शन की बात करें, तो इसमें युवा ओपनर ईशान किशन सबसे महंगे बिके. उन्हें उनकी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस ने ही 15.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर वापस अपनी टीम में शामिल कर लिया है. उनके बाद दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर दीपक चाहर हैं. उन्हें भी उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा.
𝐓𝐡𝐞 𝐏𝐨𝐜𝐤𝐞𝐭 𝐃𝐲𝐧𝐚𝐦𝐨 shares a message for the Paltan after coming ℍ𝕆𝕄𝔼 💙#AalaRe #MumbaiIndians #AalaRe #IPLAuction @ishankishan51 pic.twitter.com/Q9QcTQ34gL
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 12, 2022
जानिए किस टीम में कौन सा प्लेयर है सबसे महंगा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
विराट कोहली 15 करोड़ (रिटेन)
ग्लेन मैक्सवेल 11 करोड़ (रिटेन)
हर्षल पटेल 10.75 करोड़
वानिंदु हसारंगा 10.75 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
श्रेयस अय्यर 12.25 करोड़
आंद्रे रसेल 12 करोड़ (रिटेन)
पंजाब किंग्स (PBKS)
मयंक अग्रवाल 12 करोड़ (रिटेन)
लियाम लिविंगस्टोन 11.50 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
रवींद्र जडेजा 16 करोड़ (रिटेन)
दीपक चाहर 14 करोड़
एमएस धोनी 12 करोड़ (रिटेन)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
ऋषभ पंत 16 करोड़ (रिटेन)
शार्दुल ठाकुर 10.75 करोड़
राजस्थान रॉयल्स (RR)
संजू सैमसन 14 करोड़ (रिटेन)
जोस बटलर 10 करोड़ (रिटेन)
प्रसिद्ध कृष्णा 10 करोड़
मुंबई इंडियंस (MI)
रोहित शर्मा 16 करोड़ (रिटेन)
ईशान किशन 15.25 करोड़
जसप्रीत बुमराह 12 करोड़ (रिटेन)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
केन विलियम्सन 14 करोड़ (रिटेन)
निकोलस पूरन 10.75 करोड़
लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG)
केएल राहुल 17 करोड़ (रिटेन)
आवेश खान 10 करोड़
गुजरात टाइटंस (GT)
हार्दिक पंड्या 15 करोड़ (रिटेन)
राशीद खान 15 करोड़ (रिटेन)
लोकी फर्ग्यूसन 10 करोड़