आईपीएल 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होने वाला है. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा. इस बार कई सीनियर समेत युवा खिलाड़ियों की नजरें खिताब के साथ ऑरेंज और पर्पल कैप पर भी होगी.
हालांकि हम आपको बता दें कि अब तक के आईपीएल इतिहास में सिर्फ ऑरेंज कैप जीतना ही खिताब जीतने की गारंटी नहीं होती है. अब तक हुए 14 सीजन में इतने ही ऑरेंज कैप विजेता बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को उस सीजन में खिताब जिताया हो, यह जरूरी नहीं है.
2014 में उथप्पा ने किया था पहला कमाल
अब तक 14 में से सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है, जब ऑरेंज कैप विजेता ने अपनी टीम को भी चैम्पियन बनाया है. यह सबसे पहले 2014 में हुआ था. तब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बैटर रोबिन उथप्पा ने उस सीजन में 44 की औसत से सबसे ज्यादा 660 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप जीती थी. उसी सीजन में केकेआर टीम भी चैम्पियन बनी थी. तब फाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से हराया था.
2021 में युवा ऋतुराज ने दोहराया इतिहास
उथप्पा के बाद 6 सीजन तक फिर वही हाल रहा. ऑरेंज कैप विजेता अपनी टीम को चैम्पियन नहीं बना सका. इसके बाद 2021 सीजन में युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास दोहराया और उन्होंने ऑरेंज कैप जीतते हुए अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को भी चैम्पियन बनाया. यह चेन्नई का चौथा खिताब था. उसने फाइनल में कोलकाता टीम को 27 रन से करारी शिकस्त दी थी. इस सीजन में ऋतुराज ने 45.35 की औसत से सबसे ज्यादा 635 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी.
5 बार की चैम्पियन मुंबई ऑरेंज कैप में फिसड्डी
आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस (MI) ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है, लेकिन ऑरेंज कैप के मामले में यह टीम फिसड्डी ही रही है. टीम के लिए सिर्फ एक बार 2010 में सचिन तेंदुलकर ने ही ऑरेंज कैप जीती थी. तब चेन्नई टीम ने खिताब जीता था. इस बात से भी आप समझ सकते हैं कि ऑरेंज कैप जीतना ही खिताब जीतने की गारंटी नहीं है.
वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप जीती
आईपीएल इतिहास में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप जीती है. हालांकि वो भी तीनों बार अपनी टीम को खिताब नहीं जिता सके. वॉर्नर ने 2015, 2017 और 2019 सीजन में ऑरेंज कैप जीती, लेकिन हैदराबाद टीम सिर्फ दो बार (2009, 2016) ही खिताब जीत सकी.
कोहली के नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान कोहली ने 2016 सीजन में 81.08 की औसत से सबसे ज्यादा 973 रन बनाए थे. कोहली के नाम ही एक सीजन में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है, जो इसी सीजन में बना था. इसके बावजूद कोहली अपनी टीम को खिताब नहीं जिता सके थे. तब आरसीबी को फाइनल में हैदराबाद टीम ने 8 रन से हराकर खिताब जीता था.