इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 11 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा. रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली सीएसके की यह आठ मुकाबलों में यह छठी हार रही और उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सफर काफी मुश्किल हो गया है.
वैसे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आखिरी ओवर तक बनी हुई थी क्योंकि फिनिशर एमएस धोनी क्रीज पर मौजूद थे. अंतिम छह गेंदों पर सीएसके को 27 रनोंं की जरूरत थी. पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक ने ऋषि धवन को अंतिम ओवर गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा, जो 6 साल बाद आईपीएल मैच खेल रहे थे.
धोनी ने जगाई थी उम्मीद
एमएस धोनी ने पहली गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से छह रनोंं के भेज दिया. इसके बाद धवन ने दूसरी गेंद वाइड फेंक दिया. अब सीएसके को पांच गेंदों पर 20 रन बनाते थे. फिर धवन ने यॉर्कर लेथ की बॉल डाली जिसपर धोनी कोई रन नहीं बना पाए. इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डीप मिडविकेट पर जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा बैठे.
धोनी के आउट होते ही सीएसके की उम्मीदें ध्वस्त हो गईं क्योंकि आखिरी तीन गेंदों पर अब 20 रनोंं की दरकार थी. चौथी गेंद पर ड्वेन प्रिटोरियस ने सिंगल लेकर स्ट्राइक जडेजा को दी. जड्डू पांचवीं गेंद पर छक्का एवं आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर हार का अंतर कम करने में कामयाब रहे.
ऋषि धवन का वो ओवर:
19.1 ओवर- 6 रन
19.2 ओवर- वाइड
19.2 ओवर- 0 रन
19.3 ओवर- विकेट
19.4 ओवर- 1 रन
19.5 ओवर- 6 रन
19.6 ओवर- 1 रन
अंबति रायडू की पारी बेकार
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 187 रन बनाए थे. ओपनर शिखर धवन ने 59 गेंदों पर नौ चौके एवं दो छक्कों की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी खेली. भानुका राजपक्षे ने भी 32 गेंदों पर 42 रनों का अहम योगदान दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके.
जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी. सीएसके की ओर से अंबति रायडू ने 39 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 30 रनों का योगदान दिया. पंजाब किंग्स की ओर से कैगिसो रबाडा और ऋषि धवन ने दो-दो सफलताएं प्राप्त कीं.