scorecardresearch
 

MS Dhoni Friend Chittu: एमएस धोनी के दोस्त चिट्टू ने घटाया 10 KG वजन, शेयर की ट्रांसफोर्मेशन की तस्वीर

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त चिट्टू से हर कोई वाकिफ है. सीमांत लोहानी ने अपनी ट्रांसफोर्मेशन जर्नी को इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने 10 किग्रा. वजन घटाया है.

Advertisement
X
Seemant Lohani With MS Dhoni (File)
Seemant Lohani With MS Dhoni (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महेंद्र सिंह धोनी के दोस्त हैं सीमांत लोहानी
  • धोनी पर बनी फिल्म में दिखाया गया था रोल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस वक्त आईपीएल में बिज़ी हैं. एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं और सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन इन दिनों एमएस धोनी के खास दोस्त सीमांत लोहानी उर्फ चिट्टू भी खबरों में हैं. 

एमएस धोनी के जीवन पर बनी फिल्म में ‘चिट्टू’ के रोल को दिखाया गया था, जिसके बाद सीमांत लोहानी को काफी लोग जानने लगे. सीमांत ने इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रांसफोर्मेशन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने करीब 10 किग्रा. वजन घटाया है. 

Advertisement

बुधवार को सीमांत लोहानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो कोलाज शेयर किया, जिसमें उन्होंने 88 किग्रा. से 78 किग्रा. का सफर सभी के साथ शेयर किया. इसमें सीमांत ने बताया कि स्लीपिंग साइकल में सुधार लाकर, बैडमिंटन खेलने से उन्होंने यह हासिल किया है.

सीमांत ने इसके लिए अपने कोच और साथियों का भी शुक्रिया अदा किया. उनकी इस तस्वीर को लाखों लोगों ने लाइक किया है, साथ ही कई सेलेब्रिटी कमेंट भी कर रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स का हेयरस्टाइल करने वाले आलिम खान ने भी सीमांत की तस्वीर पर कमेंट किया है. 

आपको बता दें कि सीमांत लोहानी उर्फ चिट्टू महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के दोस्त हैं. फिल्म में उनकी और एमएस धोनी की दोस्ती के बारे में बताया गया है. इसके अलावा खुद एमएस धोनी कई बार चिट्टू का जिक्र कर चुके हैं, वह कई इवेंट्स में साथ भी दिखते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement