scorecardresearch
 

MS Dhoni: जब स्पीच देते वक्त इमोशनल हो गए थे एमएस धोनी, CSK के बैटिंग कोच का बयान

एमएस धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने आईपीएल में सीएसके के लिए खेलना जारी रखा. फिलहाल धोनी की टीम अंकतालिका में नौैंवे स्थान पर है.

Advertisement
X
MS Dhoni (@IPL)
MS Dhoni (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चार बार खिताब जीत चुकी है CSK
  • मौजूदा सीजन में टीम का खराब प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी का शुमार आईपीएल के सफलतम खिलाड़ियों में होता है. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार आईपीएल खिताब जीते हैं. 2020 सीजन को छोड़कर धोनी की कप्तानी में सीएसके ने अपने सभी सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था.

Advertisement

सीएसके पर लगा था दो साल का बैन

अब सीएसके के बैटिंग कोच माइकल हसी ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. हसी ने बताया कि इस दौरान 2018 सीजन की शुरुआत में स्पीच देते समय धोनी की आंखें नम हो गई थीं. गौरतलब है कि 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के चलते चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को 2016 एवं 2017 सीजन से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

हसी ने सीएसके द्वारा साझा किए गए 'सुपर रीयूनियन' वीडियो में कहा, 'मुझे लगता है कि कुछ विशेष मेमोरी नहीं है, लेकिन हम दीवार पर इन चैम्पियनशिप जीतने वाली तस्वीरों को देखते हैं. मुझे लगता है कि शायद 2018 सीजन. हम दो साल के लिए प्रतियोगिता से बाहर थे.  हम वापस आए और प्रतियोगिता जीतने में सफल रहे.'

2018 का सीजन स्पेशल था: हसी

Advertisement

हसी ने आगे बताया, 'मुझे याद है कि एमएस 2018 सीजन की शुरुआत में भाषण दे रहे थे. वह वास्तव में रो रहे थे और उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे. मुझे याद है कि वह एक विशेष सीजन था. यह सोचकर आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं कि उस साल क्या हुआ था. यह लगभग वैसा ही था जैसा आईपीएल में वापस आने के बाद होना था. एमएस ने पूरे सीजन में शानदार तरीके से अच्छा क्रिकेट खेला.'

धोनी ने साल 2020 में लिया रिटायरमेंट

धोनी ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन उन्होंने आईपीएल में सीएसके के लिए खेलना जारी रखा. यहां तक ​​​​कि उन्होंने रवींद्र जडेजा के मौजूदा सीजन में कप्तानी छोड़ने के बाद टिम के हितों को ध्यान में रखते हुए नेतृत्व करना स्वीकार किया. सीएसके के अलावा धोनी आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए भी खेल चुके हैं.

सीएसके फिलहाल नौवें स्थान पर

आईपीएल के मौजूदा सीजन में सीएसके की टीम फिलहाल 10 मुकाबलों में तीन जीत और सात हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में नौंवे स्थान पर है. सीएसके के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का सफर काफी है. उसे किसी भी संभावना को बनाए रखने के लिए अब बाकी चारों मैच जीतने होंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement