इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में छोटी लेकिन ताबड़तोड़ पारी खेली, साथ ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड किया.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 8 बॉल में 21 रनों की पारी खेली. इसमें एक चौका और दो बड़े छक्के शामिल रहे, एमएस धोनी का स्ट्राइक रेट इस दौरान 262 का रहा. धोनी के धमाल के दमपर ही चेन्नई सुपर किंग्स आखिरी में 208 के स्कोर तक पहुंच पाई.
THIS SIX 🥵🔥👑MS DHONI🔥🔥🔥#IPL2022 #CSK𓃬 #MSDhoni𓃵 pic.twitter.com/iQ3hDWGIGM
— Amit! (@RIYYUZAKI) May 8, 2022
इस पारी के साथ महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान टी-20 में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं. वह अब इस लिस्ट में विराट कोहली के बाद नंबर-2 पर आते हैं. इस लिस्ट में टॉप-3 कप्तान भारतीय खिलाड़ी ही हैं.
टी-20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन (इंटरनेशनल-लीग मैच)
• विराट कोहली- 6451 रन
• एमएस धोनी- 6013 रन
• रोहित शर्मा- 4764 रन
• एरोन फिंच- 4603 रन
Thala takkar doiii...!! 🥳💥#WhistlePodu #Yellove #CSKvDC 💛🦁 pic.twitter.com/P01OC6wd6P
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 8, 2022
अगर महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो वह 5 हज़ार रन पूरे करने से सिर्फ 91 रन दूर हैं. आईपीएल में एमएस धोनी के 231 मैच में 4909 रन हो गए हैं, इस दौरान उन्होंने 226 छक्के जड़े हैं.
आईपीएल में एमएस धोनी-
• कुल मैच- 236
• कुल रन- 4909 रन
• औसत- 39.27
आपको बता दें कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग की और 208 रनों की स्कोर बनाया. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से डेवॉन कॉन्वे ने 49 बॉल में 87 रनों की धुआंधार पारी खेली. अंत में एमएस धोनी ने आकर ताबड़तोड़ रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर की तरफ पहुंचाया.
चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह अभी भी दूसरी टीमों का गेम बिगाड़ सकती है. एमएस धोनी ने कहा है कि उनकी कोशिश अलग-अलग कॉम्बिनेशन ट्राई करने की है.