scorecardresearch
 

MS Dhoni IPL 2022: ‘धोनी बोलते हैं तो सब सुनते हैं', जब माही ने ली दिल्ली के प्लेयर्स की ‘क्लास’

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. मैच खत्म होने के बाद एमएस धोनी दिल्ली के प्लेयर्स के साथ बातें करते नज़र आए.

Advertisement
X
MS Dhoni (Photo: IPL)
MS Dhoni (Photo: IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मैच के बाद एमएस धोनी की तस्वीर हुई वायरल
  • दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर्स के साथ आए नज़र

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को हुए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मात दी. चेन्नई की इस जीत से प्लेऑफ का समीकरण कुछ हदतक बदल गया है. मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) का धमाल भी देखने को मिला, जिन्होंने सिर्फ 8 बॉल में 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

मैच खत्म होने के बाद भी एमएस धोनी दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर की ‘मास्टरक्लास’ लेते हुए नज़र आए. मैच के बाद की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें महेंद्र सिंह धोनी के साथ दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और अन्य प्लेयर्स बैठे हुए थे. 

Advertisement
Indian Premier League


इंडियन प्रीमियर लीग ने भी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि जब एमएस धोनी बोलते हैं, तब सभी सुनते हैं. एमएस धोनी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये फोटो शेयर की है. 

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में पहली पारी में 208 रन बनाए थे, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 117 पर ऑलआउट हो गई थी. खुद एमएस धोनी ने 8 बॉल में 21 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 2 छक्के भी शामिल थे. 

चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत के साथ 8 प्वाइंट हो गए हैं. चेन्नई के अभी 3 मैच बचे हैं और वह अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. अगर चेन्नई अपने तीनों मैच बड़े अंतर से जीतती है, तो अंत में नेट-रनरेट की वजह से कुछ चांस टीम के लिए बन सकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement