
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रविवार को हुए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मात दी. चेन्नई की इस जीत से प्लेऑफ का समीकरण कुछ हदतक बदल गया है. मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) का धमाल भी देखने को मिला, जिन्होंने सिर्फ 8 बॉल में 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
मैच खत्म होने के बाद भी एमएस धोनी दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर की ‘मास्टरक्लास’ लेते हुए नज़र आए. मैच के बाद की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें महेंद्र सिंह धोनी के साथ दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और अन्य प्लेयर्स बैठे हुए थे.
इंडियन प्रीमियर लीग ने भी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि जब एमएस धोनी बोलते हैं, तब सभी सुनते हैं. एमएस धोनी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये फोटो शेयर की है.
आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में पहली पारी में 208 रन बनाए थे, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 117 पर ऑलआउट हो गई थी. खुद एमएस धोनी ने 8 बॉल में 21 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 2 छक्के भी शामिल थे.
चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत के साथ 8 प्वाइंट हो गए हैं. चेन्नई के अभी 3 मैच बचे हैं और वह अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. अगर चेन्नई अपने तीनों मैच बड़े अंतर से जीतती है, तो अंत में नेट-रनरेट की वजह से कुछ चांस टीम के लिए बन सकता है.