scorecardresearch
 

MS Dhoni T20 Record: धोनी का टी20 में अनूठा दोहरा शतक, इस मामले में कोई आसपास नहीं

महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया, चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए ही टी20 मैच खेले. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था...

Advertisement
X
MS Dhoni (Twitter)
MS Dhoni (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महेंद्र सिंह धोनी का टी20 क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड
  • टी20 में 200 कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बने

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट जगत में एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मामले में उन्होंने दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है. धोनी के आसपास भी कोई मौजूद नहीं है. दरअसल, धोनी टी20 क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 200 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement

धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह सिर्फ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ही खेल रहे हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम की कमान संभाल रहे धोनी ने यह कैच का रिकॉर्ड रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में बनाया.

धोनी ने 347 टी20 मैच में 200 कैच लपके

दिल्ली टीम ने खिलाफ मैच में धोनी ने दो कैच लपके. इसमें पहला उन्होंने रोवमैन पॉवेल को शिकार बनाया. इसके बाद धोनी ने दूसरा कैच शार्दुल ठाकुर का लपका. इसी के साथ उन्होंने बतौर विकेटकीपर टी20 फॉर्मेट में कैचों का अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया.

धोनी ने अब तक बतौर विकेटकीपर कुल 347 टी20 मैच खेले, जिसमें 200 कैच लपके हैं. धोनी ने यह सभी मैच टीम इंडिया, चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए ही खेले.

Advertisement

माही के बाद दिनेश कार्तिक का नंबर

धोनी ने अपने इन 347 टी20 मैचों में कुल 284 शिकार किए हैं. इस दौरान 84 स्टम्प आउट किए हैं. इस रिकॉर्ड के मामले में धोनी के आसपास भी कोई नहीं है. उनके बाद दूसरे नंबर पर भारत के ही दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने अब तक बतौर विकेटकीपर 299 टी20 मैच खेले, जिनमें 182 कैच लिए हैं. कार्तिक ने कुल 243 शिकार किए, जिसमें 61 स्टम्प आउट भी शामिल है.

विकेटकीपर देश टी20 कैच
महेंद्र सिंह धोनी भारत 347 200
दिनेश कार्तिक भारत 299 182
कामरान अकमल पाकिस्तान 282 172
क्विंटन डिकॉक साउथ अफ्रीका 226 166
दिनेश रामदीन वेस्टइंडीज 229 150

 

Advertisement
Advertisement