महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल ली है. रवींद्र जडेजा के पद छोड़ने के बाद एमएस धोनी को ये जिम्मेदारी दी गई. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच से ही एमएस धोनी ने ये काम अपने जिम्मे लिया और उन्होंने इस बीच आईपीएल में अपने भविष्य पर भी बड़ा बयान दे दिया.
टॉस के वक्त महेंद्र सिंह धोनी से सवाल हुआ कि क्या वह आगे भी पीली जर्सी (CSK के लिए) खेलते हुए नज़र आएंगे. जिसपर एमएस धोनी ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा कि बिल्कुल, आप मुझे येलो जर्सी में ही देखोगे, लेकिन वो ये होगी या कोई और उसके बारे में नहीं पता.’
MS Dhoni Is An Emotion! 💛
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2022
Thala is back to lead @ChennaiIPL once again!
Follow the match 👉 https://t.co/8IteJVPMqJ#TATAIPL | #SRHvCSK pic.twitter.com/XV9OAd1OB2
एमएस धोनी के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं, क्योंकि 40 साल के एमएस धोनी को लेकर कयास था कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है. उन्होंने इसीलिए कप्तानी भी छोड़ी थी, लेकिन टीम का बुरा हाल हुआ तो एमएस धोनी को फिर कमान संभालनी पड़ी.
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन बेहतरीन नहीं गया है. सीएसके ने अभी तक अपने 8 में से 6 मैच गंवाए हैं और दो ही जीते हैं. यही कारण रहा कि चेन्नई सुपर किंग्स ने बीच टूर्नामेंट में अपना कप्तान बदलने का फैसला लिया.
"You will definitely see me in Yellow jersey!" 🦁😍#THA7A #SRHvsCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 1, 2022
एमएस धोनी का बयान कई तरह से देखा जा रहा है क्योंकि वह पीली जर्सी में दिखेंगे ऐसा उन्होंने कहा, लेकिन वह बतौर प्लेयर होंगे या मेंटर इसपर सस्पेंस बरकरार है.
सीएसके ने एक बयान में कहा था कि रवींद्र जडेजा और टीम मैनेजमेंट ने एमएस धोनी से फिर कमान संभालने की अपील की. क्योंकि रवींद्र जडेजा के कप्तान बनने से उनके परफॉर्मेंस पर फर्क पड़ रहा था, ऐसे में टीम के हित में एमएस धोनी ने ये अपील स्वीकारी है.