scorecardresearch
 

MS Dhoni IPL 2022: ‘मुझे पीली जर्सी में देखोगे लेकिन...’, IPL में भविष्य पर कैप्टन एमएस धोनी का बड़ा बयान

महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हो रहे मैच में टॉस के वक्त एमएस धोनी ने आईपीएल में अपने भविष्य पर भी बात की और कहा कि वह पीली जर्सी में ही दिखाई देंगे.

Advertisement
X
MS Dhoni (Photo: IPL)
MS Dhoni (Photo: IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एमएस धोनी फिर बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान
  • क्या अगला सीजन खेलेंगे धोनी? इस सवाल का दिया जवाब

महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल ली है. रवींद्र जडेजा के पद छोड़ने के बाद एमएस धोनी को ये जिम्मेदारी दी गई. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच से ही एमएस धोनी ने ये काम अपने जिम्मे लिया और उन्होंने इस बीच आईपीएल में अपने भविष्य पर भी बड़ा बयान दे दिया. 

टॉस के वक्त महेंद्र सिंह धोनी से सवाल हुआ कि क्या वह आगे भी पीली जर्सी (CSK के लिए) खेलते हुए नज़र आएंगे. जिसपर एमएस धोनी ने हंसते हुए जवाब दिया और कहा कि बिल्कुल, आप मुझे येलो जर्सी में ही देखोगे, लेकिन वो ये होगी या कोई और उसके बारे में नहीं पता.’

Advertisement


एमएस धोनी के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं, क्योंकि 40 साल के एमएस धोनी को लेकर कयास था कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है. उन्होंने इसीलिए कप्तानी भी छोड़ी थी, लेकिन टीम का बुरा हाल हुआ तो एमएस धोनी को फिर कमान संभालनी पड़ी. 

 

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन बेहतरीन नहीं गया है. सीएसके ने अभी तक अपने 8 में से 6 मैच गंवाए हैं और दो ही जीते हैं. यही कारण रहा कि चेन्नई सुपर किंग्स ने बीच टूर्नामेंट में अपना कप्तान बदलने का फैसला लिया. 

एमएस धोनी का बयान कई तरह से देखा जा रहा है क्योंकि वह पीली जर्सी में दिखेंगे ऐसा उन्होंने कहा, लेकिन वह बतौर प्लेयर होंगे या मेंटर इसपर सस्पेंस बरकरार है. 

Advertisement

सीएसके ने एक बयान में कहा था कि रवींद्र जडेजा और टीम मैनेजमेंट ने एमएस धोनी से फिर कमान संभालने की अपील की. क्योंकि रवींद्र जडेजा के कप्तान बनने से उनके परफॉर्मेंस पर फर्क पड़ रहा था, ऐसे में टीम के हित में एमएस धोनी ने ये अपील स्वीकारी है. 

 

Advertisement
Advertisement