scorecardresearch
 

MS Dhoni, CSK vs DC IPL 2022: ‘दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी…’, प्लेऑफ पर हुआ सवाल तो बोले एमएस धोनी

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने अब तक 11 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं. ऐसे में उसे प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए अपने बाकी बचे 3 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी...

Advertisement
X
MS Dhoni (@IPL)
MS Dhoni (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में चेन्नई ने अपना चौथा मैच जीता
  • दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से करारी शिकस्त दी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम ने अपनी चौथी जीत दर्ज की है. रविवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 91 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी. मैच के हीरो डेवॉन कॉन्वे और मोईन अली रहे.

Advertisement

इस जीत के साथ चेन्नई टीम अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. सीएसके ने अब तक 11 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं. ऐसे में उसे प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए अपने बाकी बचे 3 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. दिल्ली को हराने के बाद जब धोनी से प्लेऑफ को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यदि प्लेऑफ में नहीं पहुंचे तो दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी.

'अगले मैचों को लेकर ही सोचना चाहिए'

प्लेऑफ को लेकर किए गए सवाल के जवाब में धोनी ने कहा, 'मुझे लगता है कि अभी सिर्फ यही सोचना चाहिए कि आप अगले मैचों में क्या कर सकते हो. यदि हम प्लेऑफ में पहुंचे, तो इससे अच्छी बात कुछ हो ही नहीं सकती. लेकिन यदि हम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सके, तो यहां दुनिया तो खत्म नहीं हो जाएगी.'

Advertisement

चेन्नई टीम ने दिल्ली को 91 रनों से हराया

मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऐसे में चेन्नई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट गंवाकर 208 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगा दिया. टीम के लिए डेवॉन कॉन्वे ने 49 बॉल पर 87 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 बॉल पर 41 रनों की पारी खेली. 

209 रनों के टारगेट के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही औऱ टीम ने 36 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए. आखिर में दिल्ली टीम सिर्फ 117 रन बनाकर सिमट गई और 91 रनों से मैच गंवा दिया. मिचेल मार्श ने 25 और शार्दुल ठाकुर ने 24 रन बनाए. कोई बल्लेबाज 30 रन नहीं बना सका. मैच विनिंग पारी के लिए कॉन्वे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement
Advertisement