scorecardresearch
 

MS Dhoni on Captaincy IPL 2022: कप्तानी पर एमएस धोनी ने खुलकर की बात, बोले- जडेजा को पहले ही पता था, तैयारी के लिए वक्त था

महेंद्र सिंह धोनी फिर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने हैं. एमएस धोनी ने हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच के बाद कप्तानी के विषय पर बात की, साथ ही रवींद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने पर भी बात की.

Advertisement
X
MS Dhoni (Photo: IPL)
MS Dhoni (Photo: IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया
  • एमएस धोनी की कप्तान के तौर पर वापसी
  • रवींद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने पर धोनी ने चुप्पी तोड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के फैन्स के लिए रविवार का दिन खास रहा, टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ जीत हासिल की और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बतौर कप्तान एक बार फिर बेहतरीन वापसी हुई. मैच खत्म होने के बाद एमएस धोनी ने कप्तानी पर वापस आने और रवींद्र जडेजा को लेकर खुलकर बात की. एमएस धोनी ने कहा कि रवींद्र जडेजा को पिछले साल ही बताया गया था और उनके पास कप्तानी के लिए तैयार होने के लिए काफी वक्त था. 

मैच के बाद प्रेंजेटेशन सेरेमनी के दौरान एमएस धोनी से जब बतौर कप्तान उनकी वापसी पर सवाल हुआ तब उन्होंने जवाब दिया कि कप्तान बदलने से ही चीज़ें आसानी से नहीं बदलती हैं, क्योंकि अगर आप एक ही ड्रेसिंग रूम में होते हो तो वही बातें दोहराते ही रहते हो. 

Advertisement

'जडेजा को पिछले सीजन में ही पता था'

रवींद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने और टीम के प्रदर्शन पर एमएस धोनी ने कहा, ‘रवींद्र जडेजा को पिछले सीजन में ही पता लग गया था कि उन्हें इस सीजन में कप्तानी करने का मौका मिल सकता है. ये मेरे और जडेजा की बात थी, ऐसे में उनके पास तैयारी का भरपूर मौका था.’

एमएस धोनी ने कहा कि मैंने शुरू के दो मैच में चीज़ों में दखल दिया, लेकिन उसके बाद रवींद्र जडेजा पर ही सारे फैसले छोड़ दिए. क्योंकि सीजन के अंत में आप ये नहीं चाहते कि कोई सोचे मैं सिर्फ टॉस के लिए था और कप्तानी कोई और ही कर रहा था. ऐसे में ये ट्रांजिशन का हिस्सा था.

'उनके प्रदर्शन पर पड़ा था फर्क'

कप्तान धोनी ने नई जिम्मेदारी की वजह से रवींद्र जडेजा के परफॉर्मेंस पर आए फर्क की भी बात की. धोनी ने कहा कि जब आप कप्तान बनते हैं, तब कई चीज़ें साथ में चलती हैं ऐसे में आपकी परफॉर्मेंस पर फर्क पड़ता है. ऐसा ही रवींद्र जडेजा के साथ भी हुआ, लेकिन हमें बैटर-फील्डर-बॉलर जडेजा चाहिए ताकि वह टीम को जिता सके. 

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के शुरू होने से ठीक दो दिन पहले एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ी थी, जिसके बाद रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया. लेकिन जडेजा की अगुवाई में टीम का प्रदर्शन खराब रहा, साथ ही रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा. ऐसे में 30 अप्रैल को रवींद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ी और फिर से एमएस धोनी को कप्तान बने. धोनी के कप्तान बनने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से मात दी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement