इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक बार फिर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का जलवा देखने को मिल रहा है. एमएस धोनी के हाथ में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान फिर से आ गई है और बुधवार को टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैदान में होगी.
महेंद्र सिंह धोनी जब मैदान में होंगे, उस वक्त वह कई रिकॉर्ड बनाने के मुहाने पर खड़े होंगे. बुधवार को होने वाला मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200वां मैच होगा. वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा मैच
• एमएस धोनी- 199* मैच
• सुरेश रैना- 176 मैच
• रवींद्र जडेजा- 141 मैच
• ड्वेन ब्रावो- 114 मैच
वैसे महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में 229 मैच खेल चुके हैं. एमएस धोनी ने 30 मैच राइजिंग पुणे जाइंट्स के लिए खेले हैं. जब दो साल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल से बाहर थी.
बतौर कप्तान पूरे करेंगे 6 हज़ार रन
इसके अलावा एमएस धोनी एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगे. टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 6000 रन पूरे करने की अगार पर हैं. वह अभी तक 5994 रन बना चुके हैं, ऐसे में सिर्फ 6 रन बनाकर वह यह इतिहास रच सकते हैं. टी-20 क्रिकेट में सबसे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 6451 रन बनाए हैं.
आरसीबी के खिलाफ होगी छक्कों की फिफ्टी
महेंद्र सिंह धोनी लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए जाने जाते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम ही है. एमएस धोनी ने अभी तक 46 छक्के जमाए हैं, ऐसे में अगर वह चार छक्के और लगा लेते हैं तो आरसीबी के खिलाफ छक्कों की फिफ्टी जमाने वाले पहले प्लेयर होंगे.