इंडियन प्रीमियर लीग के चार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की नज़र अब एक और ट्रॉफी पर है. महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान हैं, लेकिन अभी से ही भविष्य के लीडर को लेकर भी चर्चाएं होने लगी हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अब सीएसके के नए कप्तान को लेकर बयान दिया है.
आकाश चोपड़ा का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स में किसी लीडर को तैयार करने की जगह है. लेकिन सवाल है कि आप कैसे करना चाहेंगे. अगर किसी सीजन की शुरुआत में खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाया जाता है, तो इस बात का पता लग सकता है कि वह कितने इनपुट दे रहा है.
हालांकि, पूर्व क्रिकेटर का यह भी मानना है कि रवींद्र जडेजा, मोइन अली ऐसे खिलाड़ियों में हैं जो लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं. लेकिन जबतक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) उपलब्ध हैं, चीज़ें वहीं रुक जाती हैं. रवींद्र जडेजा ही नए लीडर के तौर पर देखे जा रहे, क्योंकि उन्हें एमएस धोनी से ज्यादा पैसे देकर रिटेन किया गया है.
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था, जबकि एमएस धोनी को इस बार 12 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा है.
चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी की अगुवाई में चार खिताब जीत चुकी है, साथ ही लगभग हर बार ही प्लेऑफ में जगह बनाती हुई नज़र आती है. 40 साल के हो चुके एमएस धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है, लेकिन एमएस धोनी के मामले में कुछ भी बात पक्की नहीं कही जा सकती है.