scorecardresearch
 

IPL 2022: ‘जहां धोनी हैं वहां...’, CSK का अगला कप्तान कौन? आकाश चोपड़ा ने दिया बयान

चेन्नई सुपर किंग्स की नज़र एक और खिताब पर है. इस बीच नए कप्तान को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सीएसके को लेकर बयान दिया है.

Advertisement
X
MS Dhoni-Ravindra Jadeja (File)
MS Dhoni-Ravindra Jadeja (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पांचवें खिताब पर चेन्नई सुपर किंग्स की नज़र
  • कौन होगा एमएस धोनी का उत्तराधिकारी?

इंडियन प्रीमियर लीग के चार खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की नज़र अब एक और ट्रॉफी पर है. महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान हैं, लेकिन अभी से ही भविष्य के लीडर को लेकर भी चर्चाएं होने लगी हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अब सीएसके के नए कप्तान को लेकर बयान दिया है. 

Advertisement

आकाश चोपड़ा का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स में किसी लीडर को तैयार करने की जगह है. लेकिन सवाल है कि आप कैसे करना चाहेंगे. अगर किसी सीजन की शुरुआत में खिलाड़ी को उप-कप्तान बनाया जाता है, तो इस बात का पता लग सकता है कि वह कितने इनपुट दे रहा है. 

हालांकि, पूर्व क्रिकेटर का यह भी मानना है कि रवींद्र जडेजा, मोइन अली ऐसे खिलाड़ियों में हैं जो लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं. लेकिन जबतक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) उपलब्ध हैं, चीज़ें वहीं रुक जाती हैं. रवींद्र जडेजा ही नए लीडर के तौर पर देखे जा रहे, क्योंकि उन्हें एमएस धोनी से ज्यादा पैसे देकर रिटेन किया गया है.

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था, जबकि एमएस धोनी को इस बार 12 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी की अगुवाई में चार खिताब जीत चुकी है, साथ ही लगभग हर बार ही प्लेऑफ में जगह बनाती हुई नज़र आती है. 40 साल के हो चुके एमएस धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है, लेकिन एमएस धोनी के मामले में कुछ भी बात पक्की नहीं कही जा सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement