scorecardresearch
 

MS Dhoni Runout IPL 2022: MS धोनी का जलवा...स्टम्प तक दौड़कर लगा दी छलांग, ऐसे किया रनआउट, Video

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को खेले गए मुकाबले में एक गजब का रनआउट किया. 40 साल की उम्र में एमएस धोनी की ऐसी फिटनेस देखकर कमेंटेटर्स भी दंग रह गए.

Advertisement
X
MS Dhoni Runout (IPL)
MS Dhoni Runout (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आईपीएल 2022 में एमएस धोनी का धमाल जारी
  • पंजाब किंग्स के खिलाफ किया शानदार रनआउट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला हुआ. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी और ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. पंजाब किंग्स ने शुरुआती दो ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे. चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Runout) ने दूसरे ही ओवर में अपनी फिटनेस का बेहतरीन नज़ारा पेश किया और एक ज़बरदस्त रनआउट किया. 

पंजाब किंग्स की पारी के दूसरे ओवर में जब क्रिस जॉर्डन की बॉल पर भानुका राजापक्षा ने डिफेंसिव शॉट खेला तो बॉल क्रीज़ के पास थी. राजापक्षा और शिखर धवन के बीच हल्का-सा कन्फ्यूज़न हुआ, इसी बीच क्रिस जॉर्डन ने बॉल को विकेटकीपर की तरफ फेंका. 

Advertisement


एमएस धोनी अपनी जगह पर खड़े थे और वहां से दौड़ पड़े. स्टम्प की तरफ आते हुए एमएस धोनी ने बॉल को लपका और तुरंत छलांग लगा दी. ऐसा करते हुए उन्होंने स्टम्प पर सटीक निशाना साधा और भानुका राजपक्षा आउट हो गए. 

कमेंटेटर्स भी रह गए दंग

40 साल के एमएस धोनी की फिटनेस के कमेंटेटर्स भी फैन हो गए. हर्षा भोगले और सुनील गावस्कर दोनों ने ही एमएस धोनी की फिटनेस की तारीफ की और उन्हें एक बार फिर मौजूदा वक्त में भी बेहतरीन एथलीट करार दिया.

साथ ही सोशल मीडिया पर फैन्स को पुराने मैच की भी याद आई, जब एमएस धोनी ने आखिरी बॉल पर बांग्लादेश के खिलाफ रनआउट किया था और भारत की जीत हुई थी. 

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी को भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़े लंबा वक्त हो गया हो. लेकिन इस आईपीएल में अभी तक उनकी किस्मत बिल्कुल सही साबित होती दिख रही है. एमएस धोनी ने पहले ही मैच में फिफ्टी जमाई थी, जब उनकी टीम संकट में थी. और दूसरे मैच में सिर्फ 6 बॉल में 16 रन बना दिए थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement