चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तूफानी फॉर्म लगातार जारी है. पहले मैच में ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ने के बाद गुरुवार को भी एमएस धोनी का धमाल देखने को मिला. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ा स्कोर बनाया. एमएस धोनी जब क्रीज़ पर आए, तब उन्होंने पहली ही बॉल पर छक्का जमाकर अपना खाता खोला.
चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे का विकेट गिरने के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रीज़ पर आए. लखनऊ की ओर से आवेश खान बॉलिंग कर रहे थे और एमएस धोनी ने आते ही मोर्चा संभाल लिया. अपने पहली बॉल पर धोनी ने छक्का लगाया और उसकी अगली बॉल पर चौका लगा दिया.
लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें..
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी पारी में सिर्फ 6 बॉल खेलीं, इनमें पहली और आखिरी बॉल पर उन्होंने बाउंड्री लगाई. चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की आखिरी बॉल पर एमएस धोनी ही क्रीज़ पर थे, तब उन्होंने चौका लगाकर पारी को खत्म किया. धोनी के इस कैमियो के दमपर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 210 का स्कोर बना पाई.
महेंद्र सिंह धोनी की पारी: 6 बॉल 16 रन
पहली बॉल- 6 रन
दूसरी बॉल- 4 रन
तीसरी बॉल- कोई रन नहीं
चौथी बॉल- कोई रन नहीं
पांचवीं बॉल-2 रन
छठी बॉल- 4 रन
टी-20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे हुए
महेंद्र सिंह धोनी ने इस पारी के साथ टी-20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिए हैं. एमएस धोनी ने अभी तक कुल 349 टी-20 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 7001 रन दर्ज हैं. एमएस धोनी की औसत 38.68 की रही है.
चेन्नई सुपर किंग्स- 4687 रन
पुणे सुपर जायंट्स- 574 रन
इंटरनेशनल- 1617 रन
झारखंड- 123 रन