इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिए रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाला मुकाबला काफी अहम है. लगातार सात मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस (MI) की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है, अगर लखनऊ के खिलाफ भी ये मैच टीम गंवा देती है तो टीम का प्लेऑफ में जाने की रेस से बाहर होगी.
मुंबई इंडियंस ने लगातार कई कोशिशें की हैं, लेकिन हर बार टीम को हार ही मिली है. कप्तान रोहित शर्मा, ओपनर ईशान किशन की खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. ऐसे में अब सामने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम है, जो इस आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.
मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में जीत हासिल करने का सबसे बड़ा फॉर्मूला केएल राहुल को आउट करना हो सकता है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का बल्ला मुंबई इंडियंस के खिलाफ जमकर बोलता है.
केएल राहुल ने अभी तक मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने 76 की औसत से 764 रन बनाए हैं. केएल राहुल मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 शतक जड़ चुके हैं, जबकि पांच फिफ्टी भी दर्ज हैं. इतना ही नहीं अगर साल 2018 के बाद से बात करें तो केएल राहुल का मुंबई इंडियंस के खिलाफ औसत 94.5 का है.
पिछली नौ पारियों में केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 शतक, चार अर्धशतक जड़े हैं. 24, 94, 71, 100*, 17, 77, 60*, 21, 103*
ये हो सकती है दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवॉल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड/टिम डेविड, ऋतिक शौकीन/मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट/अर्जुन तेंदुलकर, डेनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ और जसप्रीत बुमराह.
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडेय/कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुश्मंथा चमीरा, आवेश खान और रवि बिश्नोई.