scorecardresearch
 

IPL 2022: IPL के नए नियम पर राजस्थान रॉयल्स के जिमी नीशम ने उठाए सवाल

मेरिलबोन क्रिकेट कल्ब (MCC) ने हाल ही में क्रिकेट के नियमों को लेकर कुछ बदलाव किए हैं. इनमें से एक कैच आउट को लेकर भी है. इस नए नियम को लेकर जिमी नीशम नाखुश दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
Jimmy Neesham (Getty)
Jimmy Neesham (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नए नियम पर भड़के जिमी नीशम
  • बोले- बल्लेबाजों के लिए फायदा

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की कानूनी संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट के नियमों में कुछ बदलाव किए थे. MCC ने नए नियमों में कैच आउट से लेकर रन आउट, वाइड के नियमों में थोड़े बदलाव किए थे. साथ ही MCC ने मांकड़िंग को भी कानूनी वैधता प्रदान की थी. कैच आउट को लेकर भी नियम बदले गए हैं. नए नियमों के मुताबिक अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होता है तो उसकी जगह पर नया बल्लेबाज ही क्रीज पर आएगा, भले ही दोनों बल्लेबाजों ने एक दूसरे को क्रॉस कर लिया हो. 

Advertisement

हालांकि यह सारे नियम अक्टूबर 2022 में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप से लागू होंगे लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल ने इन नियमों को इसी सीजन से लागू करने के लिए हामी भरी है.

इस कैच आउट वाले नियम को लेकर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने कुछ सवाल खड़े किए हैं. नीशम ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं वास्तव में इसे नहीं समझ पा रहा हूं. क्या यह नियम कभी समस्या रही है? साथ ही यह उन बल्लेबाजों को पुरस्कृत भी करता है जो मैच की स्थिति से अवगत नहीं रहते हैं.' 

यह नियम ओवर की आखिरी गेंद पर मान्य नहीं होगा, हाल ही में इंग्लैंड में शुरू हुए The Hundred टूर्नामेंट में इसे लागू किया गया था. इस नियम के मुताबिक अगर कोई बल्लेबाज आखिरी ओवर में आउट होता है तो गेंदबाज के पास सिर्फ नए बल्लेबाज को ही गेंदबाजी करने का मौका होगा, लेकिन नीशम के मुताबिक यह नियम उन बल्लेबाजों को पुरस्कृत करेगा दो खेल की स्थिति से अवगत नहीं रहते. हालांकि यह नियम निश्चिन रूप से गेंदबाजों को थोड़ा फायदा पहुंचाते हैं. 

Advertisement

ऑलराउंडर जिमी नीशम इस इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे. जिमी नीशम ने साल 2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अपना लीग डेब्यू किया था, और उन्होंने पिछला सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेला था. वह पंजाब किंग्स के लिए भी मैदान में उतर चुके हैं. नीशम की यह चौथी IPL टीम होगी. 

 

Advertisement
Advertisement