scorecardresearch
 

Pat Cummins Fastest Fifty In IPL: पैट कमिंस ने की राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी, सबसे तेज फिफ्टी के मामले में KKR का जलवा

Fastest Fifties In IPL: पैट कमिंस ने ऐसी पारी कि हर कोई हैरान रह गया. मुंबई इंडियंस की टीम जब मैच में मजबूत पकड़ बनाए हुए थी उस वक्त पैट कमिंस ने सिर्फ 15 बॉल में 56 रन बना डाले.

Advertisement
X
Pat Cummins Fifty (@IPL)
Pat Cummins Fifty (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पैट कमिंस के नाम सबसे तेज़ फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड
  • सिर्फ 14 बॉल में ही मुंबई के खिलाफ जमाया पचासा

Fastest Fifties In IPL: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में कमाल कर दिया. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए पैट कमिंस ने सिर्फ 14 बॉल में फिफ्टी जड़ दी और आईपीएल इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. पैट कमिंस ने इस मामले में केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी की है. 

Advertisement

पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी पारी में सिर्फ 15 बॉल खेलीं और 54 रन बना दिए. अपनी पारी में उन्होंने 6 छक्के जमाए और चार चौके भी जमाए. एक वक्त पर मैच फंसा हुआ था, लेकिन पैट कमिंस ने बल्ले से धमाल मचाते हुए पूरा गेम ही बदल दिया. 

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज़ फिफ्टी का रिकॉर्ड देखें तो अब केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम संयुक्त रूप से हो गया है. जबकि टॉप पांच में तीन भारतीयों के नाम यह रिकॉर्ड है. साथ ही तीन प्लेयर्स ने KKR के लिए खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया है. 

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज़ फिफ्टी का रिकॉर्ड

केएल राहुल 14 बॉल  किंग्स इलेवन पंजाब बनाम दिल्ली कैपिटल्स 8 अप्रैल, 2018
पैट कमिंस 14 बॉल कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस 6 अप्रैल, 2022
युसूफ पठान 15 बॉल कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स 24 मई, 2014
सुनील नरेन 15 बॉल कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स 7 मई, 2017
सुरेश रैना 16 बॉल चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब 30 मई, 2014

आपको बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रनों का स्कोर बनाया. स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की हालत खराब दिख रही थी. लेकिन पैट कमिंस जैसे ही बल्लेबाजी करने क्रीज़ पर आए, सबकुछ बदल गया. पैट कमिंस ने सिर्फ एक ही ओवर में 35 रन बना दिए. 

Advertisement

पैट कमिंस की पारी: 15 बॉल, 56 रन, 4 चौके, 6 छक्के 

16वें ओवर में बनाए 35 रन

15.1 ओवर- 6 रन 
15.2 ओवर- 4 रन
15.3 ओवर- 6 रन
15.4 ओवर- 6 रन
15. 5 ओवर- 3 रन (नो-बॉल)
15.5 ओवर- 4 रन
15.6 ओवर- 6 रन 

 

Advertisement
Advertisement