इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 18 अप्रैल को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच में अभी तक की बेस्ट कैच देखने को मिली है, जिसे कैच ऑफ द सीजन भी कहा जा रहा है. ये कारनामा एक नहीं बल्कि दो प्लेयर्स ने एक साथ मिलकर किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस और शिवम मावी की जोड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग का दमदार कैच पकड़ा. रियान ने शॉट खेला तो बॉल सीधा बाउंड्री के पास गई, जहां पैट कमिंस दौड़ते हुए आए और बॉल पकड़ ली.
Riyan parag catch by pat Cummins and Shivam #RRvKKR pic.twitter.com/Yfjs4rI4kW
— Phani Kishore Yadhav (@avula_phani) April 18, 2022
लेकिन वह बाउंड्री के पार गिरने लगे तो उन्होंने बॉल को उछाल दिया और सामने से शिवम मावी आए और कूदकर एक हाथ से कैच पकड़ ली. ये वाक्या राजस्थान रॉयल्स की पारी के 17.1वें ओवर में हुआ जब सुनील नरेन बॉलिंग कर रहे थे.
रियान पराग ने अपनी पारी में 3 बॉल खेलीं और सिर्फ 5 रन ही बना पाए. इस पारी में उन्होंने एक चौका मारा और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ही अपना विकेट गंवा बैठे. पैट कमिंस और शिवम मावी के इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे कैच ऑफ द सीजन बता रहे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेड मकॉय, युजवेंद्र चहल