इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़ी फ्रेंचाइजी लगातार सोशल मीडिया पर आम लोगों से कनेक्ट होती रहती है. मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर ऐसा ही किया है. नोएडा में मैकडॉनल्ड आउटलेट में काम करने वाले प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra Running Video) पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए हैं. अब मुंबई इंडियंस ने भी प्रदीप मेहरा की तारीफ की है.
दरअसल, नोएडा में 19 साल के प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था. जिसमें वह अपनी शिफ्ट पूरी करने के बाद देर रात को दौड़ते हुए घर जा रहे थे. तब फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी ने उनका वीडियो शूट किया, जिसमें प्रदीप ने बताया कि वह आर्मी में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे हैं.
Aapne humara dil jeet liya Pradeep 🙌
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 21, 2022
If there's one video you're watching tonight, let it be this Paltan! 💙#OneFamilypic.twitter.com/vnZLQ05OT6
यह वीडियो वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर करीब एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया. इसी वीडियो को रिट्वीट करते हुए मुंबई इंडियंस ने कमेंट किया. मुंबई इंडियंस ने लिखा कि आपने हमारा दिल जीत लिया, प्रदीप. अगर आज आप कोई वीडियो देख रहे हैं, तो पलटन वो यही होना चाहिए.
बता दें कि मुंबई इंडियंस से पहले पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और हरभजन सिंह समेत कई अन्य स्टार्स ने भी प्रदीप मेहरा के इस वीडियो पर कमेंट किया था. केविन पीटरसन ने लिखा था कि यह वीडियो आपकी सोमवार की सुबह को बेहतर बना सकती है, क्या लड़का है.
वीडियो वायरल होने के बाद से ही प्रदीप मेहरा सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, लगातार उनके अलग-अलग वीडियो, तस्वीरें सामने आ रही हैं. तो कई बड़ी हस्तियां उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं, अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो 26 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल पर अब हर किसी की नज़रें टिकी हैं.