इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में खेल के साथ-साथ मस्ती भी जारी है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए जीत का सिलसिला जारी है, इस बीच टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ लगातार मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पृथ्वी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कैंप में मौजूद आमों को चुराते नज़र आ रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने भी वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मिलिए आम चोर, पृथ्वी शॉ से’. इस वीडियो में पृथ्वी शॉ आमों को ले रहे हैं और तीन-चार आम ले जा रहे हैं. पास में बैठे ललित यादव भी उनसे कहते हैं बस... जिसपर पृथ्वी शॉ कहते हैं कि तेरे को क्या है.
Meet the 𝘈𝘢𝘮 𝘊𝘩𝘰𝘳 👉🏻 @PrithviShaw 🥭😂#YehHaiNayiDilli | #IPL2022 | #DCAllAccess#TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals | #OctaRoarsForDC pic.twitter.com/ME7OmwPHqk
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 12, 2022
पृथ्वी शॉ का ये मज़ेदार अंदाज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने इसके अलावा एक वीडियो और भी डाला है, जिसमें वह टीम के कप्तान ऋषभ पंत के साथ मिलकर मस्ती करते दिख रहे हैं और फोन करते वक्त उन्हें तंग कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले ही मैच में शानदार फिफ्टी जड़ी थी. पृथ्वी शॉ ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 7 चौके और 2 छक्के मारे थे. पृथ्वी शॉ को ड्रेसिंग रूम में टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने भी शाबाशी दी थी.
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 में अभी तक चार मैच खेले हैं, इनमें टीम की दो में जीत और दो में हार मिली है. दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रनों से मात दी थी.