scorecardresearch
 

IPL 2022: 'तेरे को क्या है', पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में की 'चोरी', देखें Video

दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ ने पिछले मैच में शानदार फिफ्टी जड़ी थी. अब उनके वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किए हैं, जिसमें वह मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं.

Advertisement
X
Prithvi Shaw (@Delhi Capitals)
Prithvi Shaw (@Delhi Capitals)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली कैपिटल्स की मस्ती है जारी
  • पृथ्वी शॉ के मज़ेदार वीडियो वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में खेल के साथ-साथ मस्ती भी जारी है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए जीत का सिलसिला जारी है, इस बीच टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ लगातार मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पृथ्वी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कैंप में मौजूद आमों को चुराते नज़र आ रहे हैं. 

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स ने भी वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘मिलिए आम चोर, पृथ्वी शॉ से’. इस वीडियो में पृथ्वी शॉ आमों को ले रहे हैं और तीन-चार आम ले जा रहे हैं. पास में बैठे ललित यादव भी उनसे कहते हैं बस... जिसपर पृथ्वी शॉ कहते हैं कि तेरे को क्या है. 

पृथ्वी शॉ का ये मज़ेदार अंदाज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने इसके अलावा एक वीडियो और भी डाला है, जिसमें वह टीम के कप्तान ऋषभ पंत के साथ मिलकर मस्ती करते दिख रहे हैं और फोन करते वक्त उन्हें तंग कर रहे हैं.

आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले ही मैच में शानदार फिफ्टी जड़ी थी. पृथ्वी शॉ ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 7 चौके और 2 छक्के मारे थे. पृथ्वी शॉ को ड्रेसिंग रूम में टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने भी शाबाशी दी थी. 

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 में अभी तक चार मैच खेले हैं, इनमें टीम की दो में जीत और दो में हार मिली है. दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रनों से मात दी थी. 


 

 

Advertisement
Advertisement