scorecardresearch
 

IPL 2022: YO-YO टेस्ट में फेल होने पर पृथ्वी शॉ ने शेयर किया ये पोस्ट, बोले- अपना काम करो

IPL 2022 से पहले BCCI ने यो-यो टेस्ट कराया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ फेल हो गए. हालांकि, गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टेस्ट पास कर लिया...

Advertisement
X
Prithvi Shaw (File Photo)
Prithvi Shaw (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 से पहले BCCI ने कराया यो-यो टेस्ट
  • दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ फेल हुए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का आगाज 26 मार्च से होना है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट कराया. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर पृथ्वी शॉ इस टेस्ट को पास नहीं कर पाए. जबकि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पास हो गए हैं.

Advertisement

टेस्ट में फेल होने पर पृथ्वी शॉ सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आ गए. कुछ ने उनको ट्रोल किया, तो कुछ खबरें शेयर करते दिखे. इस पर टीम इंडिया के इस युवा ओपनर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लोगों को जवाब दिया है.

'मेरी स्थिति समझे बगैर मुझे जज न करें'

उन्होंने कहा कि मेरी स्थिति समझे बगैर मुझे जज न करें. आप अपना काम करें. पृथ्वी शॉ ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- आप मेरी स्थिति नहीं जानते हैं. ऐसे में कृप्या मुझे जज न करें. आप अपना कर्म करते रहें.

टेस्ट में फेल होने पर भी IPL खेलेंगे पृथ्वी

यह यो-यो टेस्ट बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में हुआ. BCCI की केंद्रीय अनुबंध लिस्ट में शामिल सभी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए यह यो-यो टेस्ट पास करना जरूरी होता है. पृथ्वी शॉ के लिए अच्छी बात यह है कि वह टेस्ट में फेल होने के बाद भी आईपीएल खेल पाएंगे, क्योंकि वह बीसीसीआई की अनुबंध लिस्ट में नहीं हैं.

Advertisement

Prithvi Shaw Post

पृथ्वी शॉ पिछले लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनकी फिटनेस भी एक मुद्दा बनी हुई थी, जिस कारण वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए. वह 5 से 14 मार्च तक NCA कैम्प में ही खिलाड़ियों के एक ग्रुप में शामिल थे. कैम्प के आखिर में IPL खेलने के लिए सभी का फिटनेस टेस्ट हुआ. यो-यो टेस्ट में पास होने के लिए पृथ्वी शॉ को 23 में से 16.5 स्कोर लाना था, लेकिन वह 15 स्कोर भी नहीं ला सके.

दिल्ली फ्रेंचाइजी ने पृथ्वी शॉ को रिटेन किया

पृथ्वी शॉ ने अब तक टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 खेला है. उन्होंने टेस्ट में 339 और वनडे में 189 रन बनाए हैं. टी20 में खाता नहीं खोल सके. IPL में अब तक पृथ्वी शॉ ने 53 मैच खेले, जिसमें 24.62 की औसत से 1305 रन बनाए हैं. इस बार दिल्ली फ्रेंचाइजी ने पृथ्वी शॉ को 7.50 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.

 

Advertisement
Advertisement