इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है. पिछले कुछ सीजन में यह लगातार हो रहा है जब पंजाब किंग्स अच्छा खेल दिखाती है, लेकिन आखिर में आकर टीम का पूरा बैलेंस बिगड़ जाता है. इस बार टीम के पास बेहतर खिलाड़ी और नया कप्तान था, फिर भी प्लेऑफ में एंट्री नहीं मिल पाई.
अब सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा फूटा है और हर किसी ने पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले को खरी-खोटी सुनाई है. अनिल कुंबले लंबे वक्त से पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हैं और लगातार ऑक्शन, खिलाड़ी, प्लेइंग-11 और रणनीति बनाने में एक्टिव रहते हैं. लेकिन वह अभी तक टीम को कोई खिताब नहीं दिला पाए हैं.
सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने लिखा है कि विराट कोहली को आईसीसी या आईपीएल ट्रॉफी ना जीतने का ब्लेम दिया जाता है, लेकिन हर साल पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाती है. ऐसे में अनिल कुंबले पर एक्शन क्यों नहीं होता है.
Kumble hatao team bachao
— Hemant Gujjar 🇨🇦 🇮🇳 (@CHDYYZ) May 16, 2022
कुछ यूजर्स ने पंजाब किंग्स के ट्वीट के नीचे ही लिख दिया कि कुंबले हटाओ, टीम बचाओ. लोगों ने लिखा कि अनिल कुंबले पूरे साल टीम बनाने पर काम करते हैं, लेकिन वह प्लेऑफ में फेल हो जाती है. सिर्फ आरसीबी के खिलाफ ही मैच जीत पाती है.
Kumble works all year to create a team that only defeats kohli's team
— Tabrez (@tabrezdont) May 13, 2022
आपको बता दें कि इस बार पंजाब किंग्स ने पूरी तरह से नई टीम बनाई थी. केएल राहुल ने टीम छोड़ी थी, तो मयंक अग्रवाल को कप्तान बनाया गया था. उनके अलावा टीम के साथ कई स्टार खिलाड़ियों को भारी खर्च कर जोड़ा गया. इसमें शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी शामिल रहे.
PBKS should get rid of Anil Kumble first & foremost.
— Mr.Snow (@CrowBastard_) May 16, 2022
पंजाब किंग्स की बात करें तो टीम अभी तक 13 मैच में 6 ही मैच जीत पाई और 7 में हार मिली. आखिर मैच भी अगर टीम जीत जाती है, तो वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी. नए कप्तान मयंक अग्रवाल इस साल बल्लेबाजी में फेल रहे, हाल ये हो गया कि मयंक को खुद ओपनिंग से हटना पड़ा और मिडिल ऑर्डर में आना पड़ा. लेकिन वो वहां भी रन नहीं बना पाए.