scorecardresearch
 

Punjab Kings IPL 2022: पंजाब का बुरा हाल, बनाया सीजन का सबसे कम स्कोर, 30 रन के भीतर खोए थे 5 विकेट

दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की. एक ही मैच में कई रिकॉर्ड बने हैं, पंजाब ने एक तरफ सीजन का सबसे कम स्कोर बनाया तो दिल्ली ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

Advertisement
X
Punjab Kings (@IPL)
Punjab Kings (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब को 9 विकेट से हराया
  • दिल्ली के नाम इस सीजन की सबसे बड़ी जीत

पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के सामने 9 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 20 अप्रैल को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सिर्फ 11 ओवर के भीतर ही मैच जीत लिया. पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ 115 पर ऑलआउट हुई थी, जो इस सीजन का सबसे कम स्कोर है. 

Advertisement

पंजाब की टीम में कप्तान मयंक अग्रवाल की वापसी हुई थी, लेकिन उसका टीम को कोई फायदा नहीं हुआ. टीम ने इस सीजन का सबसे कम स्कोर बनाया, हाल इतना बुरा था कि पंजाब के आखिरी पांच विकेट सिर्फ 30 रनों के भीतर ही गिर गए थे. 

जितेश शर्मा के रूप में पंजाब किंग्स का पांचवां विकेट 85 के स्कोर पर गिरा था, जिसके बाद बल्लेबाज लगातार आउट होते गए. देखते ही देखते पंजाब किंग्स की टीम 115 पर ऑलआउट हो गई. 

पंजाब किंग्स के विकेट

•    पहला विकेट- शिखर धवन 9 रन, (33/1)
•    दूसरा विकेट- मयंक अग्रवाल 24 रन, (35/2)
•    तीसरा विकेट- लियाम लिविंगस्टोन 2 रन, (46/3)
•    चौथा विकेट- जॉनी बेयरस्टो 9 रन, (54/4)
•    पांचवां विकेट- जितेश शर्मा 32 रन, (85/5)
•    छठा विकेट- कगिसो रबाडा 2 रन, (90/6) 
•    सातवां विकेट- नाथन इलिस 0 रन (90/7)
•    आठवां विकेट- शाहरुख खान 12 रन (92/8)
•    नौवां विकेट- राहुल चाहर 12 रन (108/9)
•    दसवां विकेट- अर्शदीप सिंह 9 रन (115/10)

आईपीएल 2022 में सबसे कम स्कोर
•    115 पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
•    126 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स
•    128 कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
•    131 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स 

आईपीएल 2022 में सबसे बड़ी जीत (विकेट के हिसाब से)
•    दिल्ली कैपिटल्स 9 विकेट से जीत बनाम पंजाब किंग्स
•    सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से जीत बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
•    सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से जीत बनाम गुजरात टाइटन्स

आईपीएल 2022 में सबसे बड़ी जीत (बकाया बॉल के हिसाब से)
•    दिल्ली कैपिटल्स 57 बॉल रहते हुए बनाम पंजाब किंग्स
•    कोलकाता नाइट राइडर्स 33 बॉल रहते हुए बनाम पंजाब किंग्स
•    कोलकाता नाइट राइडर्स 24 बॉल रहते हुए बनाम मुंबई इंडियंस 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement