scorecardresearch
 

KKR vs SRH IPL 2022: पुरानी टीम KKR पर कहर बनकर टूटे राहुल त्रिपाठी, बोले- अब हैदराबाद के साथ एंजॉय कर रहा

मैच में टॉस हारकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट गंवाकर 175 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 3 विकेट गंवाकर 176 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया..

Advertisement
X
Aiden Markram and Rahul Tripathi (@IPL)
Aiden Markram and Rahul Tripathi (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में हैदराबाद टीम की तीसरी जीत
  • कोलकाता टीम को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को लगातार दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी है. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के हीरो राहुल त्रिपाठी रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ तरीके से फिफ्टी जमाई और मैच जिताया.

Advertisement

मैच में कोलकाता टीम ने 176 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में हैदराबाद टीम ने 39 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. तब राहुल त्रिपाठी ने आतिशी पारी खेली और 37 बॉल पर 71 रन जड़कर टीम को आसान जीत दिलाई. अपनी पारी में राहुल ने 6 छक्के और 4 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 191.89 का रहा.

सनराइजर्स के साथ काफी एंजॉय कर रहे राहुल

मजे का बात है कि राहुल पिछले सीजन में कोलकाता टीम के लिए ही खेले थे. केकेआर ने राहुल को रिलीज कर दिया था. तब मेगा ऑक्शन में हैदराबाद टीम ने 8.50 करोड़ रुपए की बोली लगाकर राहुल को खरीद लिया. अब अपनी पुरानी टीम केकेआर के खिलाफ ही मैच जीतने के बाद राहुल ने कहा कि वे अब हैदराबाद टीम के प्लेयर हैं और काफी एंजॉय कर रहे हैं.

Advertisement

'SRH के साथ स्पेशल टाइम एंजॉय कर रहा हूं'

मैच के बाद राहुल त्रिपाठी ने कहा, 'मैंने आज काफी एंजॉय किया है. KKR के साथ भी स्पेशल समय बिताया, अब SRH का हूं और यहां भी स्पेशल टाइम एंजॉय कर रहा हूं. पहले से चीजों का कुछ पता नहीं होता है. कोलकाता टीम के साथ भी शानदार गेम खेला था, अब हैदराबाद टीम के साथ भी पिछले कुछ मैचों से अच्छा प्रदर्शन रहा है.'

'पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा'

राहुल ने कहा, 'मैं पिछले कुछ समय से खराब स्वास्थ्य से गुजर रहा हूं. इस दौरान मैनेजमेंट ने मुझे अच्छे से संभाला है. कुछ ऐसे दिन भी होते हैं, जब चीजें ठीक नहीं होती हैं, लेकिन मैं कड़ी मेहनत और अच्छे दिनों को एंजॉय करता हूं. बल्लेबाजी के लिए जाते समय मैं थोड़ा बैचेन जरूर था, लेकिन इस बेहतरीन पारी से बेहद खुश हूं.'

सनराइजर्स टीम ने केकेआर को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद टीम अब जीत की पटरी पर लौट आई है. टीम ने शुरुआती दो मैच हारे थे, लेकिन अब लगातार तीन मैच जीत लिए हैं. मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद कोलकाता टीम ने 8 विकेट गंवाकर 175 रन जड़ दिए. टीम के लिए नीतीश राणा ने 36 बॉल पर सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने 25 बॉल पर 49 रन जड़े.

Advertisement

जवाब में सनराइजर्स टीम ने 3 विकेट गंवाकर 176 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने 37 बॉल पर 71 रनों पारी खेली, जबकि एडेन मार्करम 36 बॉल पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे.

 

Advertisement
Advertisement