इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का धमाल जारी है और हर रोज़ टीमें आपस में जंग लड़ रही हैं. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने अभी तक बेहतर खेल दिखाया है, लेकिन इस बीच उनके एक प्लेयर ने बड़ा ऐलान कर दिया है. न्यूज़ीलैंड के प्लेयर जिमी नीशम अपने सोशल मीडिया पंच के लिए जाने जाते हैं, इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है.
जिमी नीशम ने इंस्टाग्राम पर प्रैक्टिस सेशन की फोटो, वीडियो पोस्ट की है. जिमी नीशम यहां रियान पराग को बॉलिंग डाल रहे थे, इसी दौरान रियान का एक शॉट सीधा उनके चेहरे के पास से गुजरा. जिमी इस शॉट पर बाल-बाल बचे.
जिमी नीशम ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मैं अभी से ही अपने रिटायरमेंट का ऐलान करता हूं. हालांकि, इस लाइन में ट्विस्ट था. जिमी नीशम ने रियान पराग को नेट्स में बॉलिंग करने से संन्यास का ऐलान किया है.
जिमी नीशम इससे पहले भी ट्विटर पर कई फनी मीम्स, पोस्ट शेयर करने को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. जिमी नीशम को इस बार मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. अभी तक उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
हालांकि, उम्मीद लगाई जा रही है कि 10 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकती है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच में जिमी नीशम को खेलने का मौका मिल सकता है.
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक तीन मैच खेले हैं, इनमें दो में जीत और एक में हार मिली है. राजस्थान ने अपने शुरुआती दो मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस को मात दी थी. जबकि तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को मात दी थी.