scorecardresearch
 

RCB vs LSG IPL 2022: कोहली-डिविलियर्स भी जो नहीं कर सके, रजत पाटीदार ने किया, बना डाला IPL में रिकॉर्ड

रजत पाटीदार IPL प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पांचवें प्लेयर बने. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉट्सन, ऋद्धिमान साहा, मुरली विजय भी शतक लगा चुके...

Advertisement
X
Rajat Patidar (@IPL)
Rajat Patidar (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL एलिमिनेटर में बेंगलुरु ने लखनऊ को हराया
  • नाबाद शतक लगाकर हीरो बने रजत पाटीदार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. इसमें आरसीबी के स्टार प्लेयर रजत पाटीदार का तूफानी अंदाज देखने को मिला. उन्होंने नाबाद शतक जड़ते हुए आरसीबी को 14 रनों से जीत दिलाई.

Advertisement

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने 86 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे. ऐसे समय में नंबर-3 पर बैटिंग करने आए रजत पाटीदार ने अपने पैर जमाए और ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए शतक जमा दिया. इसी के साथ उन्होंने IPL इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर

रजत पाटीदार IPL प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. इससे पहले कोई भी अनकैप्ड प्लेयर यह उपलब्धि हासिल नहीं कर सका है. यदि IPL में ओवरऑल शतक की बात करें, तो इसमें रजत चौथे अनकैप्ड प्लेयर हैं. इससे पहले अनकैप्ड प्लेयर रहते हुए देवदत्त पडिक्कल, पॉल वल्थाटी, मनीष पांडे और शॉन मार्श भी IPL में सेंचुरी लगा चुके हैं.

कोहली, डिविलियर्स भी जो नहीं कर सके, रजत ने किया

Advertisement

इस शतक के साथ ही रजत और भी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. वह आरसीबी के लिए भी प्लेऑफ में शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. यह काम अब तक विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस गेल जैसे प्लेयर भी नहीं कर सके हैं. साथ ही प्लेऑफ में यह पांचवां शतक रहा. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉट्सन, ऋद्धिमान साहा, मुरली विजय भी शतक लगा चुके.

प्लेऑफ में शतक लगाने वाले ओवरऑल प्लेयर

  1. वीरेंद्र सहवाग (पंजाब टीम) -  122 रन - चेन्नई के खिलाफ क्वालिफायर-2, (2014)
  2. शेन वॉट्सन (चेन्नई टीम) -  117* रन - हैदराबाद के खिलाफ फाइनल, (2018)
  3. ऋद्धिमान साहा (पंजाब टीम) -  115* रन - कोलकाता के खिलाफ फाइनल, (2014)
  4. मुरली विजय (चेन्नई टीम) -  113 रन - दिल्ली के खिलाफ क्वालिफायर-2, (2012)
  5. रजत पाटीदार (बेंगलुरु टीम) -  112* रन - लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर, (2022)

रजत और दिनेश के बीच 92 रनों की पार्टनरशिप

मैच में रजत पाटीदार ने 54 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 112 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में रजत पाटीदार ने 7 छक्के और 12 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 207.40 का रहा. रजत ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 41 बॉल पर नाबाद 92 रनों की पार्टनरशिप की.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement