इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 27 अप्रैल को एक और रोमांचक मैच देखने को मिला. गुजरात टाइटन्स (GT) के राशिद खान ने आखिरी ओवर में ऐसा धमाल मचाया कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हवा भी नहीं लगी. आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे, राशिद खान-राहुल तेवतिया की जोड़ी ने 25 रन बनाए और मैच जीत लिया.
आखिरी ओवर का ये रोमांच कैसा था, एक बार समझिए कैसे राशिद-तेवतिया ने हैदराबाद से जीत छीन ली. गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 12 बॉल में 35 रन चाहिए थे, 19वें ओवर में 13 रन बने और सारी नज़र 20वें ओवर पर थी.
साउथ अफ्रीका के युवा बॉलर मार्को येनसन को 20वां ओवर दिया गया, जिन्हें अपनी टीम के लिए 22 रन बचाने थे. सामने राहुल तेवतिया और राशिद खान थे, पहली बॉल पर ही जब छक्का आया तो लगा कि आगे कुछ भी हो सकता है. और हुआ भी.
• 19.1 ओवर- 6 रन (राहुल तेवतिया)
• 19.2 ओवर- 1 रन (राहुल तेवतिया)
• 19.3 ओवर- 6 रन (राशिद खान)
• 19.4 ओवर- 0 रन (राशिद खान)
• 19.5 ओवर- 6 रन (राशिद खान)
• 19.6 ओवर- 6 रन (राशिद खान)
बॉलिंग में महंगे साबित हुए राशिद खान ने बल्लेबाजी में सारी कसर पूरी कर दी. राशिद खान ने सिर्फ 11 बॉल में 31 रन बनाए और अपनी पारी में चार छक्के मारे. इनमें से तीन छक्के तो आखिरी ओवर में ही आए थे.
दूसरी ओर राहुल तेवतिया एक बार फिर गुजरात टाइटन्स के लिए मैच फिनिशर साबित हुए. राहुल तेवतिया के क्रीज़ पर रहने की वजह से ही गुजरात की उम्मीद बनी हुई थी, उन्होंने अपनी पारी में 21 बॉल में 40 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 2 छक्के शामिल थे.
बता दें कि इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 195 का बड़ा स्कोर बनाया था. जवाब में गुजरात टाइटन्स ने आखिरी बॉल पर जाकर जीत दर्ज की. गुजरात की ओर से ऋद्धिमान साहा ने 68 रनों की बड़ी पारी खेली और टीम को बेहतरीन शुरुआत दी.