scorecardresearch
 

Rashid Khan IPL 2022: 6 गेंद, 25 रन... आखिरी ओवर में छक्कों की बरसात, राशिद खान ने जिताया मैच

IPL 2022: राशिद खान और राहुल तेवतिया का जादू एक बार फिर गुजरात टाइटन्स के काम आया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जब टीम को आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे, तब दोनों की जोड़ी ने ऐसी तबाही मचाई कि टीम को मैच जिता दिया.

Advertisement
X
Rashid Khan-Rahul Tewatia (@IPL)
Rashid Khan-Rahul Tewatia (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राशिद खान-राहुल तेवतिया ने गुजरात को दिलाई जीत
  • आखिरी ओवर में गुजरात को चाहिए थे 22 रन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 27 अप्रैल को एक और रोमांचक मैच देखने को मिला. गुजरात टाइटन्स (GT) के राशिद खान ने आखिरी ओवर में ऐसा धमाल मचाया कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हवा भी नहीं लगी. आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे, राशिद खान-राहुल तेवतिया की जोड़ी ने 25 रन बनाए और मैच जीत लिया.

Advertisement

आखिरी ओवर का ये रोमांच कैसा था, एक बार समझिए कैसे राशिद-तेवतिया ने हैदराबाद से जीत छीन ली. गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 12 बॉल में 35 रन चाहिए थे, 19वें ओवर में 13 रन बने और सारी नज़र 20वें ओवर पर थी. 

साउथ अफ्रीका के युवा बॉलर मार्को येनसन को 20वां ओवर दिया गया, जिन्हें अपनी टीम के लिए 22 रन बचाने थे. सामने राहुल तेवतिया और राशिद खान थे, पहली बॉल पर ही जब छक्का आया तो लगा कि आगे कुछ भी हो सकता है. और हुआ भी. 

•    19.1 ओवर- 6 रन (राहुल तेवतिया)
•    19.2 ओवर- 1 रन (राहुल तेवतिया)
•    19.3 ओवर- 6 रन (राशिद खान)
•    19.4 ओवर- 0 रन (राशिद खान) 
•    19.5 ओवर- 6 रन (राशिद खान)
•    19.6 ओवर- 6 रन (राशिद खान)

Advertisement

बॉलिंग में महंगे साबित हुए राशिद खान ने बल्लेबाजी में सारी कसर पूरी कर दी. राशिद खान ने सिर्फ 11 बॉल में 31 रन बनाए और अपनी पारी में चार छक्के मारे. इनमें से तीन छक्के तो आखिरी ओवर में ही आए थे. 

दूसरी ओर राहुल तेवतिया एक बार फिर गुजरात टाइटन्स के लिए मैच फिनिशर साबित हुए. राहुल तेवतिया के क्रीज़ पर रहने की वजह से ही गुजरात की उम्मीद बनी हुई थी, उन्होंने अपनी पारी में 21 बॉल में 40 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 2 छक्के शामिल थे.

बता दें कि इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 195 का बड़ा स्कोर बनाया था. जवाब में गुजरात टाइटन्स ने आखिरी बॉल पर जाकर जीत दर्ज की. गुजरात की ओर से ऋद्धिमान साहा ने 68 रनों की बड़ी पारी खेली और टीम को बेहतरीन शुरुआत दी.  

 

Advertisement
Advertisement