scorecardresearch
 

CSK Vs LSG IPL 2022: रवि बिश्नोई का तूफानी थ्रो, लगातार दूसरे मैच में फेल हुआ CSK का ये स्टार

इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ और चेन्नई की टीम आमने-सामने आईं. ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम साबित हुए.

Advertisement
X
Ruturaj Gaikwad Runout (photo: iplt20.com)
Ruturaj Gaikwad Runout (photo: iplt20.com)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रवि बिश्नोई की डायरेक्ट थ्रो ने किया कमाल
  • ऋतुराज गायकवाड़ एक रन बनाकर हुए आउट

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच गुरुवार को खेले गए मुकाबले में शानदार शुरुआत देखने को मिली. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में पहले बैटिंग की और पहले ही ओवर में 14 रन बटोर लिए. लेकिन तेज शुरुआत के कुछ देर बाद ही टीम को झटका लगा और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में फेल साबित हुए. 

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के तीसरे ओवर में जब एंड्रयू टाइ बॉलिंग करने आए, तब ऋतुराज गायकवाड़ ने बॉल को खेलना चाहा लेकिन वह सीधे उनके पैड पर लगी. फील्डिंग टीम ने अपील की, तो ऋतुराज गायकवाड़ इतनी देर में अपनी क्रीज़ से बाहर आ गए. 

ऋतुराज गायकवाड़ को यही गलती भारी पड़ी और पास में खड़े रवि बिश्नोई ने सीधा थ्रो मारी जो स्टम्प पर जा लगी. ऋतुराज गायकवाड़ लगातार दूसरे मैच में बड़ा स्कोर बनाने में फेल हुए हैं. इस मैच में वह सिर्फ एक ही रन बना पाए. इससे पहले पिछले मैच में भी ऋतुराज खाता नहीं खोल पाए थे. 

बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले सीजन में धमाल मचाया था और 600 से ज्यादा रन बनाकर ऑरेन्ज कैप को अपने नाम किया था. आईपीएल के कारण ही ऋतुराज टीम इंडिया में अपनी जगह बना पाए थे. 

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, इवन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, दुष्मंता चमीरा, एंड्रयू टाइ, रवि बिश्नोई, आवेश खान

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे 


 

Advertisement
Advertisement