भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कमान किसके हाथ में होगी, इसका फैसला आईपीएल से हो सकता है. इसमें ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल समेत बाकी खिलाड़ियों की नेतृत्व क्षमता का अंदाजा लग जाएगा.
आईपीएल 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होगा. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा.
नए कप्तान की तलाश के लिए आईपीएल बेहतरीन प्लेटफार्म
रवि शास्त्री ने मंगलवार (22 मार्च) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) अब कप्तान नहीं हैं. रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान हैं, खासकर व्हाइट बॉल फॉर्मेट (वनडे, टी20) में, लेकिन देखना होगा कि टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान कौन होगा.
श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल में यह काबिलियत है. यह सभी आईपीएल में कप्तानी भी कर रहे हैं. टीम इंडिया भविष्य के लिए बेहतरीन कप्तान की तलाश में है. इसके लिए आईपीएल एक शानदार प्लेटफॉर्म है.
आईपीएल 2022 की दस टीमें और उनके कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स - महेंद्र सिंह धोनी
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स - श्रेयस अय्यर
राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन
दिल्ली कैपिटल्स - ऋषभ पंत
लखनऊ सुपरजॉयंट्स - केएल राहुल
गुजराज टाइटन्स - हार्दिक पंड्या
पंजाब किंग्स - मयंक अग्रवाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - फाफ डु प्लेसिस
सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन
अगले 3 या 4 साल में देखना होगा नया कप्तान
दरअसल, हाल ही में विराट कोहली के बाद बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है. रोहित अगले महीने 30 अप्रैल को 35 साल के हो जाएंगे. ऐसे में अगले 3 या 4 साल तक उनके कप्तान बने रहने की उम्मीद कर सकते हैं. इसके बाद टीम इंडिया को नए कप्तान की तलाश करनी ही होगी.
फिलहाल, इसके लिए ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को ही मजबूत दावेदार भी मना जा रहा है. इन तीनों ने अपनी कप्तानी में किसी टीम को आईपीएल खिताब तो नहीं जिताया है, लेकिन विपक्षी टीमों को कड़ी टक्कर जरूर दी है. यह तीनों प्लेयर तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए भी सक्षम हैं.