scorecardresearch
 

Ravindra Jadeja IPL 2022: 'जडेजा कप्तान बनकर पानी के बगैर मछली की तरह दिखे', शास्त्री का बड़ा बयान

रवींद्र जडेजा ने अब तक आईपीएल 2022 सीजन में 10 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 116 रन बनाए. जडेजा बॉलिंग में भी फीके नजर आए और सिर्फ 5 विकेट लिए...

Advertisement
X
Ravindra jadeja and MS Dhoni (Twitter)
Ravindra jadeja and MS Dhoni (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 सीजन में जडेजा का खराब प्रदर्शन
  • कप्तानी के दबाव में बॉलिंग-बैटिंग बिगड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2022 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा है. सीएसके ने सीजन से ठीक दो दिन पहले ही महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया था. जडेजा के नेतृत्व में सीएसके ने शुरुआती 8 में से 2 मैच ही जीते थे.

Advertisement

कप्तानी का दबाव जडेजा की बैटिंग और बॉलिंग पर भी दिखाई दे रहा था. ऐसी स्थिति में जडेजा ने कप्तानी छोड़कर वापस धोनी को सौंप दी. खराब प्रदर्शन के चलते जडेजा की काफी आलोचना हो रही है. इस पर अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का भी बयान आया है.

... जडेजा ने कभी कहीं कोई कप्तानी नहीं की

शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'वह (जडेजा) एक नेचुरल कैप्टन नहीं है. उसने किसी भी स्तर पर कप्तानी नहीं की है, इसलिए मेरा मानना है कि ऐसे में उसे कप्तानी की जिम्मेदारी देना जडेजा के लिए मुश्किल साबित हुआ. लोग जड्डू को जज कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. उसने कभी कहीं कोई कप्तानी नहीं की है. वह पानी के बगैर मछली की तरह नजर आ रहा था. वह पूरी तरह से अलग दिखे.'

Advertisement

बतौर खिलाड़ी खेलना ही जडेजा के लिए ठीक होगा

पूर्व भारतीय कोच ने कहा, 'उनके लिए यही सही होगा कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर ही खेलें, क्योंकि ऑलराउंडर्स में वह अपने काम में दुनिया में सबसे बेहतर में से एक हैं. अब उनको सिर्फ अपने क्रिकेट पर ध्यान देने दें. (उन्हें कप्तानी देने का निर्णय) सीएसके को कुछ मैच हारकर चुकाना पड़ा.'

जडेजा ने अब तक आईपीएल 2022 सीजन में 10 मैच खेले, जिसमें 19.33 की औसत से सिर्फ 116 रन बनाए हैं. इस सीजन में जडेजा बॉलिंग में भी फीके नजर आए. गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ 5 विकेट झटके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement